दिल्ली-NCR में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पूरे गांव में हड़कंप; अब पुलिस ने जताई ये आशंका
रेवाड़ी के कोसली फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला जिसकी पहचान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला हत्या आत्महत्या या दुर्घटना का है यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

संवाद सहयोगी, कोसली (रेवाड़ी)। कोसली के फ्लाइओवर के समीप रेलवे लाइन पर बृहस्पतिवार एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव घासेड़ा के रहने वाले महेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
सूचना के बाद रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राहगीरों ने कोसली फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या, आत्महत्या या फिर हादसा है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। जीआरपी का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।