रेवाड़ी: 30 साल बाद बनेगा मेन बाजार का रोड, 15 दिन बाद शुरू होगा काम
रेवाड़ी में लंबे समय से बदहाल मुख्य बाजार और बावल रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। मुख्य बाजार की सड़क 4 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी जबकि बावल रोड के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इन सड़कों के बनने से शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात सुगम हो जाएगा।

मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। लंबे समय से बदहाल मेन बाजार यानी अग्रसैन चौक से लेकर काठमंडी और गोकल गेट से लेकर रेलवे चौक तक की सड़क का निर्माण कार्य 15 दिन बाद शुरू हो जाएगा। यह सड़क 30 साल पुरानी है।
कई सालों से इसमें जगह-जगह गड्ढे बने हुए थे। इस सीसी रोड को चार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके अलावा 10 साल से ज्यादा समय से खस्ताहाल पुलिस लाइन से बाईपास के पायलेट चौक होते हुए बावल रोड और हरीनगर तक का हिस्सा 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसका काम भी सितंबर की शुरुआत में होगा।
चार करोड़ में बनेगी मुख्य बाजार की सड़क
मुख्य बाजार की सड़क को बनाने का काम वर्ष 2020 से ही लंबित है। पहले इसे तारकोल से बनाने की योजना थी, लेकिन दुकानदारों ने इसका विरोध था। इसके बाद इसे 1.6 करोड़ से टाइल्स का बनाने की योजना बनाई।
निदेशालय के निर्देश पर टाइल्स रोड बनाने का टेंडर भी कर दिया वह, लेकिन अचानक इसका भी विरोध हो गया। इसके बाद टेंडर को कैंसिल करना पड़ा। बाद साढ़े चार करोड़ रुपये में सीसी रोड मंजूर हुआ है। इसके टेंडर किए जा चुके है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।
एनएचएआई से बजट मिलने के बाद अब बनेगी सड़क
शहर का बावल रोड करीब पांच वर्ष से परेशानी का कारण बना हुआ है। पुलिस लाइन से लेकर पायलट चौक, रणबीर हुड्डा चौक, महाराणा प्रताप चौक और नाई वाली चौक और गोपाल देव चौक होते हुए हरी नगर तक के रोड को लेकर लंबे समय से खींचतान चलती आ रही है।
पहले यह हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत था, जिसे 14 किलोमीटर का बाईपास निर्माण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लोक निर्माण के अधीन छोड़ दिया। विशेष तौर पर राजीव चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक और बावल चौक होते हुए नाईवाली चौक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
इसके निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी के बीच कई बार बातचीत हुई, लेकिन सिरे नहीं चढ़ी। अब 15 करोड़ रुपये के बजट पर सहमति बनी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए।
लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया था। अब बावल रोड को 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। यह रोड जगह-जगह से टूटा होने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके है।
15 दिन बाद मेन बाजार की सड़क बननी शुरू हो जाएगी
टेंडर से लेकर तमाम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वर्षा का मौसम होने की वजह से काम में देरी हुई। अब 15 दिनों के भीतर मेन बाजार की सड़क को बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
ब्रह्मप्रकाश अहलावत, डीएमसी, रेवाड़ी।
सितंबर में शुरू कर देंगे काम
दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन से लेकर पायलट चौक होते हुए बावल रोड से हरीनगर तक के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 15 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। रोड को सुधारने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सितंबर में काम शुरू हो जाएगा।
सत्येंद्र श्योराण, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, रेवाड़ी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।