Rewari News: दूसरी बार BMA के अध्यक्ष बने जसवीर सिंह, बधाई देने वालों का लगा तांता
रेवाड़ी जिले के भिवाड़ी में चौधरी जसवीर सिंह दोबारा भिवाड़ी मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) के अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने मुकेश जैन और डीवीएस राघव को हराया। चुनाव में 1351 मतदाताओं ने भाग लिया। जीत के बाद समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और जुलूस निकाला। अध्यक्ष ने औद्योगिक विकास और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने की बात कही।

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी (रेवाड़ी)। रेवाड़ी जिले में भिवाड़ी मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) के अध्यक्ष पद पर फिर से चौधरी जसवीर सिंह चुने गए। निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह को कुल 829 मत मिले वहीं दूसरे स्थान पर रहे मुकेश जैन को 464 मत मिले।
वहीं, तीसरे नंबर पर रहे डीवीएस राघव को 56 मत मिले। कुल 1434 मतदाताओं में से 1351 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें एक वोट रद रहा। सोमवार देर शाम परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी। इस दौरान विजय जुलूस भी निकाला गया। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
भिवाड़ी पुलिस और प्रशासन की टीम ने मतदान स्थल के अंदर और बाहर पूरे दिन निगरानी रखी, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। अपनी नियुक्ति पर अध्यक्ष ने कहा कि यह जीत बीएमए से जुड़े सभी व्यापारियों के विश्वास का प्रतीक है। उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में औद्योगिक इकाइयों के विकास और व्यापारियों व उद्योगपतियों के समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों और उद्योगपतियों के साझा विचार के साथ काम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।