Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी दे सकेंगे विज्ञान के आइडिया, इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के लिए मांगे गए आवेदन

    विज्ञान के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र 15 सितंबर तक विज्ञान से जुड़े आइडिया दे सकते हैं। चयनित छात्रों को मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपये मिलेंगे। इस बार 11वीं और 12वीं के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

    By gobind singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने एवं विज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ की गई इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थी विज्ञान से संबंधित आइडिया 15 सितंबर तक आनलाइन दे सकेंगे। इस बार विभाग ने 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से भी आइडिया मांगे है जबकि पहले कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते थे।

    मॉडल बनाने के लिए मिलती है 10 हजार रुपये की राशि

    इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसे प्रधानमंत्री की ओर से शुरू किए गए स्टार्टअप इंडिया पहल के साथ जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों में छोटी आयु में ही विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करना व वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित व आकर्षित करना है।

    कार्यक्रम के तहत कक्षा छठी से 12वीं तक के मेधावी विद्यार्थी, जिनके आइडिया चयनित होते हैं, उनको 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस राशि का उपयोग विद्यार्थियों की ओर से विज्ञान का एक प्रोजेक्ट या माडल बनाने व उसे जिलास्तरीय प्रदर्शनी व प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। इसके तहत अवार्ड विजेता विद्यार्थी जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेता है।

    इन आइडिया पर नहीं किया जाएगा विचार

    प्रतियोगिता में सामान्य आइडिया यानी प्रोजेक्ट जैसे पन बिजली परियोजनाएं वर्षा के पानी का संग्रहण, जल स्तर सूचक, जैविक खाद, उर्जा बनाने के लिए टरबाइन का उपयोग, भूकंप सूचक यंत्र को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को इन विषयों इतर आइडिया ही देने होंगे।

    इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत 15 सितंबर तक विद्यार्थी आवेदन करके आनलाइन ही आइडिया दे सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से माडल बनाने के लिए 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। - रीनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ