Haryana Electricity: CM फ्लाइंग के एक्शन पर टूटी बिजली निगम की नींद, पांच फैक्ट्रियों के काटे कनेक्शन
रेवाड़ी के रिहायशी इलाके में अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की कार्रवाई के बाद बिजली निगम ने पांच फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काट दिए। प्रदूषण बोर्ड ने पहले भी कनेक्शन काटने का नोटिस दिया था लेकिन निगम ने पहले काटे कनेक्शनों को 24 घंटे में ही जोड़ दिया था। रिहायशी इलाके में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के रिहायशी इलाके नसियाजी रोड पर अवैध तरीके से चल रही फैक्ट्रियों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) की कार्रवाई के बाद अब बिजली निगम के अधिकारी भी हरकत में आ चुके हैं। बिजली निगम की तरफ से पांच फैक्ट्रियों के बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं। जिससे इन फैक्ट्रियों में मशीनों पर कामकाज नहीं हो सके।
दो माह पहले इन तमाम फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए प्रदूषण बोर्ड की तरफ से क्लोजर नोटिस दिया गया था। पिछले माह निगम ने सात फैक्ट्रियों के कनेक्शन काटे भी, लेकिन उन्हें 24 घंटे के भीतर ही फिर से जोड़ दिया गया था।
दरअसल, नसियाजी रोड पर करीब तीन दशक से 50 ऐसी फैक्ट्रियां अवैध तरीके से संचालित हो रही है, जिनके पास किसी भी विभाग की एनओसी नहीं है। यह पूरा इलाका रिहायशी है, जिसकी वजह से वहां रहने वाली बड़ी आबादी प्रदूषण के कारण प्रभावित है।
लोगों की बार-बार की शिकायतों के बाद इन फैक्ट्रियों को यहां से शिफ्ट करने को लेकर कई बार उच्च स्तर पर भी प्रयास हुए लेकिन फिर भी न तो यह फैक्ट्रियां शिफ्ट हुई और न ही इन्हें बंद कराया गया। तीन दिन पहले सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की तो दोनों में मशीने चालू मिली, जबकि यह मशीने पहले भी सील की जा चुकी थी।
सीएम फ्लाइंग ने मौके पर ही नगर परिषद और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को बुलाकर मशीने और जरनेटर सील कराए। प्रदूषण बोर्ड ने साफ कहा कि बिजली कनेक्शन काटने को लेकर वह क्लोजर नोटिस दे चुके हैं। इसके बाद बिजली निगम के अधिकारियों की नींद टूटी और पांच फैक्ट्रियों के कनेक्शन काट दिए गए।
बिजली कनेक्शन काटने और जोड़ने में हो रहा खेल
बता दें कि जिन पांच फैक्ट्रियों के बिजली के कनेक्शन काटे गए है, उन्हीं के एक माह पहले भी कनेक्शन काटे गए थे लेकिन 24 घंटे के अंदर ही निगम ने यह कनेक्शन काट दिए थे। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा लेकिन हुआ कुछ नहीं। अब सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद दोबारा से बिजली निगम ने इन फैक्ट्रियों के कनेक्शन काटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।