Rewari Crime: अवैध हथियार सप्लाई करने वाला एक और आरोपी दबोचा, पिस्तौल बरामद
रेवाड़ी क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में गुरुग्राम के रजत नामक एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले ही रोहित नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसके पास से अवैध पिस्तौल बरामद हुई थी। रोहित ने पूछताछ में संदीप का नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने संदीप को भी गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। क्राइम ब्रांच रेवाड़ी की टीम ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव खेडा खुरमपुर के रहने वाले रजत के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार, गत 10 मई को क्राइम ब्रांच रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि रोहित जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है। वह मोहल्ला भजन का बाग रेवाड़ी का रहने वाला है, जिसके पास अवैध हथियार है। वह अभी अपने घर के बाहर खड़ा हुआ है।
इस सूचना पर आरोपित को मौके से पकड़कर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा आरोपित के मकान की तलाशी लेने पर एक अवैध देशी पिस्टल व तीन जिंदा रोंद बरामद हुए। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपित रोहित ने बताया कि उसे यह अवैध हथियार जिला चरखी दादरी के गांव बोंद खुर्द के रहने वाले संदीप ने उपलब्ध करवाया था।
इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दोनों आरोपितों रोहित व संदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने मामले में संलिप्त एक और आरोपित रजत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।