रेवाड़ी में पत्नी की हत्या करने का आरोपित पति गिरफ्तार, पहले करना चाहता था आत्महत्या
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में पत्नी की हत्या के आरोप में सुनील नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुनील पहले खुद आत्महत्या करने वाला था जिसके लिए उसने जहरीला पदार्थ भी खरीदा था। उसने दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा था। सुनील को शक था कि उसकी पत्नी के अन्य पुरुषों के साथ संबंध हैं। उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, धारूहेड़ा। द्वारकाधीश सिटी सोसायटी के पीछे निर्माणाधीन वेयरहाउस में बने कमरे में ईंट-पत्थर मारकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित राजस्थान के जिला खैरथल-तिजारा के गांव सिलारपुर के रहने वाले सुनील उर्फ संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पत्नी की हत्या से पहले आरोपित सुनील खुद सुसाइड करने वाला था। इसके लिए बाजार से बकायदा जहरीले पदार्थ की शीशी तक खरीद लाया था और एक दीवार पर सुसाइड का कारण लिखते हुए दो लोगों के नाम भी लिख दिए थे, लेकिन इस बीच पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और उसने पत्नी की हत्या कर दी।
दो लोगों पर पत्नी से संबंध होने का शक
दरअसल, दो साल पहले आरोपित सुनील ने जिला खैरथल तिजारा के ही गांव मिलकपुरी की रहने वाली वरसीना उर्फ सपना से प्रेम विवाह किया था। इससे पहले दोनों तीन साल तक साथ रहे। दोनों पहले से शादीशुदा थे और दोनों के तीन-तीन बच्चे भी है। सुनील एक निजी स्कूल में बस चालक था। उसे इसी स्कूल में ही बस चलाने वाले दो लोगों पर पत्नी के साथ संबंध होने का शक था।
ईंट-पत्थर से किये ताबड़तोड़ वार
पांच अगस्त की रात आरोपित घर पर शराब पीकर आया था। उसने स्केच पेन से दीवार पर एक नोट लिखा, जिस प्रकार उससे सुसाइड नोट लिखा, उससे साफ है कि वह आत्महत्या करने वाला था लेकिन बाद में गुस्सा आने पर पत्नी के साथ झगड़ा हुआ। आरोपित ने पत्नी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बाद में ईंट-पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसे शक था कि पत्नी वरसीना के शक्ति और हरिओम के साथ अवैध थे।
हत्या को सुनील ने ही अंजाम दिया
इन्हीं दोनों का दीवार पर लिखे नोट में भी सुनील ने नाम लिखा था। हालांकि, पुलिस ने वरसीना के स्वजन की शिकायत पर नौ लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया हुआ है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि हत्या को अकेले सुनील ने ही अंजाम दिया। फिर भी उसे न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है।
आरोपित से पूछताछ जारी
"आरोपित को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ जारी है। वरसीना की हत्या चरित्र पर संदेह के चलते की गई। हत्या से पहले आरोपित सुनील आत्महत्या करने वाला था। इसकी उसने तैयार भी कर ली थी। लेकिन गुस्सा आने पर पत्नी की हत्या कर दी।"
-डाॅ. रविंद्र कुमार, डीएसपी हैडक्वार्टर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।