Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवाड़ी में पहली बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, अलवर बाइपास और भगतसिंह कॉलोनी जलमग्न

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:30 PM (IST)

    भिवाड़ी में भारी वर्षा के कारण अलवर बाईपास और भगत सिंह कॉलोनी में जलभराव हो गया जिससे यातायात ठप हो गया। नेशनल हाईवे-919 पर दो से तीन फीट पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। प्रशासन के जलभराव रोकने के दावे विफल रहे। हरियाणा की ओर से बने रैंप ने स्थिति को और खराब कर दिया जिससे दुकानदारों और आम लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    कार को धक्का देकर निकालते लोग। फोटो सौजन्य- जागरण

    संवाद सहयोगी, भिवाड़ी। कस्बे में मंगलवार को हुई वर्षा से अलवर बाईपास और भगतसिंह कॉलोनी जलमग्न हो गई है और पहली ही वर्षा में दो से तीन फीट पानी जमा होने के कारण नेशनल हाईवे -919 पर यातायात ठप हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा व घरेलू पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ है और वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। जलभराव की वजह से बुधवार को कई वाहन बंद हो गए, जिन्हें धक्का देकर बाहर निकाला गया। प्रशासन के अलवर बाईपास पर जलभराव रोकने के दावों की पोल खुल गई है और जलभराव की वजह से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

    प्रशासन ने अलवर बाईपास पर जलभराव रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो मानसून के दौरान स्थिति काफी विकट हो सकती है। धारूहेड़ा की सीमा में हरियाणा की तरफ से बनाए गए लगभग चार फीट ऊंचे रैंप ने स्थिति को और भी बदतर बना दिया है, जिससे दोपहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया है।

    इस रैंप के कारण भिवाड़ी व हरियाणा के गुर्जर घटाल, कर्णकुंज, आकेड़ा, नारायण विहार व महेश्वरी की कालोनियों का सारा पानी बाईपास पर जमा हो रहा है, जिससे जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है। भिवाड़ी के पानी को धारूहेड़ा में जाने से रोकने के लिए बनाए गए इस रैंप को हटाने के लिए भिवाड़ी प्रशासन ने कई प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस समस्या का स्थाई हल ढूंढने में विफल रहे हैं।

    दुकानदारों को भारी नुकसान, बैंकों-अस्पतालों में परेशानी

    भिवाड़ी बाईपास पर जलभराव के कारण दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलवर बाईपास और भगतसिंह कॉलोनी में स्थित बैंक, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अस्पताल सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं।

    पानी भरने से इन जगहों पर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। अलवर बाईपास तिराहे पर स्थित दुकानें सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। गंदा पानी भरने के कारण ग्राहकों का आना-जाना बंद हो गया है, जिससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    इसके अलावा, अलवर बाईपास तिराहे के निकट हरियाणा सीमा में स्थित पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में भिवाड़ी से लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने जाते थे, लेकिन अब उन्हें दूसरी जगहों पर जाना पड़ रहा है। भगतसिंह कॉलोनी में पीजी संचालक संतोष सिंह ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि दुकानों के बंद होने से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। यादव समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष सतवीर यादव ने कहा कि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए, क्योंकि वर्षा के कारण दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होता है और आमजन को भी आवागमन में काफी परेशानी होती है।