Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों पर तुगलकी फरमान थोपने का आरोप, जियो फेसिंग हाजिरी व्यवस्था के विरोध में सौंपा ज्ञापन

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:01 PM (IST)

    रेवाड़ी में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने सरकार पर तानाशाही आदेश जारी करने का आरोप लगाया और इस प्रणाली को नागरिकों की निजता का हनन बताया। उन्होंने सरकार से प्रक्रिया रद्द करने की अपील की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। एसोसिएशन ने समाधान के लिए बातचीत पर जोर दिया।

    Hero Image
    कर्मचारियों पर तुगलकी फरमान थोपने का आरोप, सौंपा ज्ञापन।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन रेवाड़ी की ओर से सिविल सर्जन रेवाड़ी के माध्यम से लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी व्यवस्था के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र दहिया को सरकार व स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के नाम सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने सरकार पर कर्मचारियों के खिलाफ आए दिन तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसाेसिएशन के जिला प्रधान बिरेंद्र सिंह यादव एवं जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार हर कर्मचारी की लोकेशन आधारित जियो फेसिंग उपस्थिति के फरमान जारी किए हैं। यह भारत के संविधान व सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी अनुसार नागरिकों के मूलभूत अधिकारों व निजता का हनन है। इसका बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन विरोध करती है।

    कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है

    ज्ञापन के माध्यम से इन आदेशों को वापस लेने की अपील करते हैं। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार बहुउद्देश्यीय वर्ग के कर्मचारियों पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बिना किसी संसाधन व प्रशिक्षण के आनलाइन कार्य करने का दबाव बना रही है। इससे कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है बल्कि आर्थिक शोषण भी किया जा रहा। अब उससे भी बढ़कर कर्मचारी को लोकेशन आधारित हाजरी मांग कर उनकी निजता पर हमला किया है।

    प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रद करने की अपील

    संगठन ने सरकार व अधिकारियों से इस प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रद करने की अपील की है। इसी क्रम में समस्त हरियाणा प्रदेश के जिला सिविल सर्जन के माध्यम से ज्ञापन भी भेजे जा रहे हैं। यदि इस फरमान को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन भी कर सकते हैं। उनका कहना है कि सरकार बहुउद्देश्यीय वर्ग की जायज मांगों पर कोई ध्यान नही दे रही।

    एसोसिएशन हमेशा बातचीत के माध्यम से हर समस्या के समाधान को प्राथमिकता देती है। ज्ञापन कार्यक्रम में राज्य कमेटी सदस्य कृष्ण कुमार, जिला कोषाध्यक्ष विक्रम यादव, कांता देवी, हरिकिशन, सुरेंद्र सिंह, विनोद, दिनेश कुमार, राहुल दहिया, पवन, करतार, संदीप, नवदीप गहलावत, अशोक सैनी, धर्मजीत, बस्ती राम, हरिप्रकास, राजबीर, विक्रम सिंह, सरला देवी, कोमल, किरण, नीलम, मुकेश देवी, सुशीला, भगोती, गीता देवी सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।