Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 2 को गिरफ्तार कर बरामद किया गांजा

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 13 May 2023 08:27 AM (IST)

    हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बावल औद्योगिक क्षेत्र एक व्यक्ति को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर शहर थाना पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित श्मशान स्थल के निकट गांजा बेचते हुए पकड़ा है।

    Hero Image
    नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 2 को गिरफ्तार कर बरामद किया गांजा।

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की टीम ने बावल औद्योगिक क्षेत्र एक व्यक्ति को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। दूसरी ओर शहर थाना पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित श्मशान स्थल के निकट गांजा बेचते हुए पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसएनसीबी के प्रभारी एसआइ बलवंत सिंह को सूचना मिली कि बावल औद्योगिक क्षेत्र में राजस्थान का रहने वाला एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गांजा बेच रहा है। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठा दिखाई दिया।

    पुलिस को देख कर आरोपित ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसके काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम राजस्थान के जिला अलवर के गांव अधीरा का रहने वाला विजय बताया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट विनोद बाल्यान की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपित से 260 ग्राम गांजा व मोटरसाइकिल बरामद कर ली। आरोपित के विरुद्ध कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

    दिल्ली रोड से एक गिरफ्तार

    पुलिस ने दिल्ली रोड से एक को गिरफ्तार किया है तो दूसरी ओर शहर थाना पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि दिल्ली रोड पर श्मशान घाट के निकट एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आजाद नगर निवासी जगदीश भटनागर को गांजा के साथ पकड लिया। पुलिस ने आरोपित से 113 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।