हरियाणा में एक ही दिन में चार लोगों के सुसाइड से मची सनसनी, एक ने खुद को मारी गोली तो दो ने लगाई फांसी
रेवाड़ी जिले में एक ही दिन में चार युवकों ने आत्महत्या कर ली। खेड़ा मुरार में एक युवक ने गोली मारकर जान दी परिजनों ने दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। एक होटल व्यवसायी ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की। अन्य दो मामलों में एक श्रमिक ने फांसी लगाई और एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

जागरण संवादाता, रेवाड़ी। जिले के अलग-अलग गांवों में एक दिन के अंदर चार युवकों ने आत्महत्या कर ली। एक ने खुद की कपनटी पर गोली मार खुदकुशी की तो दूसरे ने होटल पार्टनरशिप में हुए कर्ज के चलते जान दे दी। इसके अलावा दिल्ली रेलमार्ग पर एक अज्ञात युवक मालगाड़ी के आगे कूद गया।
इसी तरह गांव खिजूरी स्थित कंक्रीट मिक्सर प्लांट में कार्यरत एक श्रमिक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन मामलों में पुलिस ने सामान्य कार्रवाई की है। खेड़ा मुरार वाले मामले में दो लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।
नहर के पास जाकर खुद की कनपटी पर गोली मारी
गांव खेड़ा मुरार के रहने वाले 24 वर्षीय राजेंद्र ने बृहस्पतिवार की देर रात गांव में ही नहर के पास जाकर देशी कट्टे से खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने आरोप लगाया कि अजय और प्रदीप के दबाव में आकर राजेंद्र ने आत्महत्या की है।
पुलिस के अनुसार, राजेंद्र पर मारपीट और छेड़छाड़ के दो मामले दर्ज थे। राजेंद्र की गांव कसौला में रिश्तेदारी है। यहीं पर उसकी एक युवक के साथ दोस्ती हो गई। आरोप है कि अजय और प्रदीप ने राजेंद्र के दोस्त पर दबाव बनाया कि वह राजेंद्र से दोस्ती तोड़ दे। उसका आचरण ठीक नहीं है। साथ ही यह भी बताया कि वह रिश्तेदारी की ही एक लड़की से छेड़छाड़ भी करता है। इसके बाद राजेंद्र से उसके दोस्त ने दूरियां बना ली।
स्वजन का आरोप है कि दो-तीन दिन पहले अजय और प्रदीप ने राजेंद्र के साथ मारपीट भी की थी। इसी के चलते राजेंद्र ने आत्महत्या की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। साथ ही शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिक्सर प्लांट में पेड़ से लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश जिला महुवा के गांव गयोडी का रहने वाला 37 वर्षीय मिठाई लाल गांव खिजूरी स्थित कंक्रीट मिक्सर प्लांट में मजदूरी करता था। उसने प्लांट के पास ही एक पेड़ से लटककर आत्महत्या की, हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और सामान्य कार्रवाई करते हुए शव स्वजन को सौंप दिया है।
कर्ज में डूबे व्यक्ति ने होटल में पंखे के हुक से लगाया फंदा
झारखंड के देवघर जिले के गांव सिरिया के रहने वाले 41 वर्षीय हरीश चंद्र चौधरी उर्फ की गांव आकेड़ा स्थित गोल्डन होटल में पार्टनशिप की हुई थी। बीती रात उसने अपने कमरे में पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली। जांच में सामने आया है कि वह उक्त होटल में पार्टनरशिप में शामिल था और उस पर काफी कर्ज हो गया था, जिससे वह मानसिक तनाव में चल रहा था। इसी तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दी
रेवाड़ी दिल्ली-रेलमार्ग पर गांव कुंभावास के निकट बृहस्पतिवार की शाम 35 वर्षीय एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी के एसआइ कृष्ण कुमार ने बताया कि युवक पहले रेलवे लाइन के समीप खड़ा हुआ था, जैसे ही मालगाड़ी आई तो वह उसके सामने कूद गया। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना दी। युवक के शव को शिनाख्त के लिए शहर के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।