रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली-NCR के इस स्टेशन पर होगा कई ट्रेनों का ठहराव
उत्तर पश्चिम रेलवे ने देशनोक स्थित करणी माता धाम के यात्रियों की सुविधा के लिए देशनोक स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव करने का फैसला किया है। यह ठहराव ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है। दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सिकंदराबाद-हिसार और साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का समय सारणी जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। राजस्थान के बीकानेर जिला के देशनोक स्थित करणीमाता धाम के श्रृद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक स्टेशन पर चार जोड़ी रेलसेवाओं का ठहराव किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रायल के तौर पर यह अस्थायी ठहराव रहेगा।
उनके अनुसार गाड़ी संख्या 22463, दिल्ली सराय रोहिल्ला - बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा 13 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर देशनोक स्टेशन पर सुबह छह बजकर 56 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद आगे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 22464, बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट रेलसेवा 10 जून से बीकानेर से चलकर देशनोक स्टेशन पर शाम छह बजकर 34 मिनट पर आगमन कर दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22737, सिकंदराबाद- हिसार सुपरफास्ट रेलसेवा 10 जून सिकंदराबाद से चलकर देशनोक स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22738, हिसार- सिकंदराबाद रेलसेवा 13 जून को हिसार से चलकर देशनोक स्टेशन पर शाम सात बजकर 52 मिनट पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा नौ जून से साबरमती से चलकर देशनोक स्टेशन पर रात 10 बजकर 34 मिनट पर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा नौ जून से जम्मूतवी से चलकर देशनोक स्टेशन पर रात एक बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी - जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा नो जून से भगत की कोठी से चलकर देशनोक स्टेशन पर सुबह दस बजकर 52 मिनट पर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो आठ जून से जम्मूतवी से चलकर देशनोक स्टेशन पर शाम चार बजकर छह मिनट पर पहुंचेगी। सभी गाड़ियां देशनोक स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।