Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर बन रहा परेशानी, लग रहा पांच किलोमीटर लंबा जाम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल के पास बनीपुर चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण धीमा होने से लंबा जाम लग रहा है। पुलिस गांवों से वाहनों को मोड़ रही है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। विधायक ने विधानसभा में मुद्दा उठाया है। NHAI के अनुसार 27 करोड़ का टेंडर दिया गया था पर काम अधूरा है। बावल और रेवाड़ी के बीच दूरी बढ़ गई है।

    Hero Image
    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर बन रहा परेशानी।

    संवाद सहयोगी, बावल। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक (बावल) पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर का कार्य बेहद धीमी गति से किए जाने के कारण यहां दिन भर पांच से 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहता है। पुलिस वाहनों को गांवों में से डायवर्ट करा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बदहाल होते जा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम के कारण आधा घंटे का सफर एक से डेढ़ घंटे में तय करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में रोष पनपने लगा है। उधर, बावल के विधायक भी फ्लाइओवर का निर्माण जल्द पूरा कराए जाने को लेकर विधानसभा में सवाल उठा चुके है। हालांकि करीब एक वर्ष के अंतराल के बाद फ्लाइओवर का निर्माण फिर से शुरू कर दिया गया है।

    बता दें कि हाईवे स्थित बनीपुर चौक सबसे व्यस्त है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए फ्लाइओवर का निर्माण शुरू कर दिया। एनएचएआई के अनुसार निर्माण एजेंसी को बनीपुर चौक फ्लाइओवर के निर्माण के लिए करीब 27 करोड़ रुपये के टेंडर किए गए थे।

    लेकिन बनीपुर चौक (बावल) में बनाए जाने वाले फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नहीं है। इस फ्लाइओवर को दो साल में पूरा किया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमा होने की वजह से इसे पूरा नहीं किया जा सका है। निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक कर प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है।

    बावल व रेवाड़ी के बीच बढ़ गई आठ किलोमीटर की दूरी

    बनीपुर चौक (बावल) फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने के बाद से बावल व रेवाड़ी जाने वाले वाहनों को असाही फ्लाइओवर के नीच से होकर आना-जाना पड़ रहा है। इस तरह करीब आठ किलोमीटर की अधिक दूरी तय की जा रही है। इससे न केवल समय बल्कि पैसे की भी अधिक गवाना पड़ रहा है। इसके अलावा वाहनों के कारण जाम की स्थिति भी ज्यों की त्यों बनी हुई है।

    फ्लाइओवर का निर्माण अधूरा होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी। निर्माण जल्द पूरा कराए जाने को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया गया था। अब इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। संभवतया एक से दो माह में कार्य पूरा करा दिया जाएगा। जाम की स्थिति से निबटने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। -डॉ. कृष्ण कुमार, विधायक बावल

    निर्माण एजेंसी के बजट की समस्या थी, जिससे पूरा कर दिया गया है। वर्षा का मौसम भी एक कारण था। अब बनीपुर चौक (बावल) पर बनने वाले फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा। - महेंद्र चावला, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआइ, जयपुर मंडल