Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में चोरी की नीयत से घुसा शख्स, घर वालों ने कर दी धुनाई; फिर जो हुआ...

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:10 PM (IST)

    धारूहेड़ा में एक घर में चोरी करने की नीयत से घुसे युवक को पकड़कर पीटने पर युवक के परिवार वालों ने पीड़ित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    चोरी की नीयत से घुसे युवक को पीटना पड़ा महंगा। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा। गांव गुर्जर घटाल की कर्ण कुंज कालोनी में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे युवक को पीटना परिवार के लोगों को महंगा पड़ गया। युवक के परिवार के आधा दर्जन लोगों ने उसकी पिटाई करने वाले परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। सभी घायलों को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सेक्टर पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ के गांव बुडीण के रहने वाले जगबीर ने बताया वह परिवार के साथ धारूहेड़ा की कर्ण कुंज कालोनी में रहता है। रात को पड़ोसी लड़का सन्नीपाल उसके घर में चोरी की नियत से घुस आया।

    रात को उसके बेटे की आंख खुल गई तथा उसने सन्नीपाल को पकड़ लिया। गुस्से के चलते सन्नीपाल की पिटाई कर दी। वह चिल्लाने लगा तो सन्नीपाल के भाई बिशन, फूलसिंह, सूरजपाल व कमल व अन्य परिवार की महिलाएं वहां आ गई। उन्होंने लाठी व डंडे व लोहे के पाइप से हमारे परिवार पर हमला कर दिया।

    जिससे वह स्वयं, उसका बेटा रोहित , अनिल व उसकी पत्नी भतेरी घायल हो गई। उन्होंने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। पुलिस आने की सूचना से वह वहां से फरार हो गए।

    रात काे ही सेक्टर छह पुलिस घर आ गई। सभी घायलों को रेवाड़ी भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायलों के बयान पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।