रेवाड़ी में नगर परिषद की 30 करोड़ कीमत की जमीन पर कब्जा, मलकियत का बोर्ड उखाड़ फेंका
रेवाड़ी के नया गांव दौलतपुर में 30 करोड़ की जोहड़ जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। नगर परिषद ने पहले बोर्ड लगाया जिसे उखाड़ दिया गया। कार्यकारी अधिकारी ने एफआईआर के लिए शिकायत दर्ज कराई है। पार्षद और समाजसेवी ने मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस को एफआईआर के लिए पत्र लिखा गया है पर अबतक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के साथ लगते नया गांव दौलतपुर में गैर मुमकिन जोहड़ की करीब पांच एकड़ जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। यह जमीन नगर परिषद की है, जिसकी मार्केट कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है। यह जमीन बाईपास के साथ लगती हुई है।
करीब एक माह पहले इस जमीन पर नगर परिषद ने स्वयं की मलकियत का बोर्ड भी लगवाया था, जिसे दो दिन पहले रातों रात उखाड़ फेंका गया। जिसके बाद नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल की तरफ से सदर थाना में एफआइआर दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। हालांकि पुलिस की तरफ से मामला दर्ज नहीं किया गया है।
दरअसल, नया गांव दौलतपुर वार्ड नंबर-चार स्थित खसरा नंबर 294 गैर मुमकिन जोहड़ की जमीन है। काफी साल पहले तक यहां जोहड़ था लेकिन पानी सूखने के बाद कुछ लोगों ने इस धीरे-धीरे समतल कर दिया। करीब पांच एकड़ जमीन पर चार साल से कुछ लोग खेती करते आ रहे हैं। एक तरह से उनका ही कब्जा चला आ रहा था। बकायदा जमीन पर तारबंदी भी की हुई थी।
कुछ लोगों ने इससे संबंधित शिकायत नगर परिषद के अधिकारियों को दी। जिसके बाद 17 जुलाई को नगर परिषद के एमई नरेश कुमार व जेई वीरपाल ने मौके पर पहुंचकर इस जमीन पर नगर परिषद की मलकियत होने का बोर्ड लगा दिया था। साथ ही नगर परिषद ने इस जमीन की चारदिवारी कराने को लेकर प्रपोजल भी बनाना शुरू कर दिया था।
रातों रात उखाड़ फेंका बोर्ड
वार्ड नंबर चार की पार्षद सरिता सैनी और समाजसेवी दारा सिंह ने कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल को शिकायत देते हुए बताया कि 17 जुलाई को खसरा नंबर 294 गैर मुमकिन जोहड़ की जमीन की मलकियत से संबंधित जो बोर्ड नगर परिषद के अधिकारियों ने लगाया था, उसे 15 अगस्त की रात अज्ञात लोगों ने उखाड़ फेंका।
इसका पता सोमवार को चला। सरिता सैनी और दारा सिंह ने बोर्ड को उखाड़ने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की, जिसके बाद नप की तरफ से संबंधित थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।
FIR दर्ज कराने के लिए पुलिस को पत्र लिखा
नगर परिषद की कृषि योग्य करीब पांच एकड़ जमीन नया गांव दौलतपुर में है। इस पर मलकियत का बोर्ड लगाया गया था। जिसे अज्ञात लोगों ने उखाड़ दिया। जैसे ही इसका पता चला हमने सदर थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिख दिया है।
-सुशील भुक्कल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।