Rewari News: एक्सईएन और ठेकेदार को फटकार, डीएमसी- बोले तीन दिन में नाले साफ चाहिए
रेवाड़ी में बरसाती नालों की सफाई में लापरवाही पर डीएमसी ब्रह्मप्रकाश अहलावत ने सख्ती दिखाई। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तीन दिन में सफाई पूरी करने का आदेश दिया। लागत बढ़ने के बावजूद सफाई न होने पर नाराजगी जताई और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद डीएमसी ने यह कार्रवाई की।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर में बरसाती नालों की सफाई नहीं होने और पिछले साल के मुकाबले टेंडर की लागत बढ़ने पर जिला नगर आयुक्त (डीएमसी) ब्रह्मप्रकाश अहलावत ने संज्ञान लिया है। डीएमसी ने रविवार शाम नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।
नालों की सफाई के मामले में डीएमसी ने एक्सइएन और टेंडर लेने वाली फर्म के ठेकेदार को फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर हर हाल में नालों की सफाई पूरी हो जानी चाहिए। रविवार के अंक में दैनिक जागरण ने ‘नाले चौड़े हुए न गहरे, टेंडर की लागत बढ़ती गई’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद ही डीएमसी ने अधिकारियों की बैठक बुलाई।
बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस बार 21 लाख रुपये अधिक की लागत के साथ नगर परिषद ने सर्कुलर रोड और उसके बाहरी एरिया के नालों का टेंडर छोड़ा है। उसके बाद ही बरसाती नालों की पूरी तरह सफाई नहीं हो पाई। नाले गंदगी से अटे पड़े है।
शहर के लोग और नगर परिषद इस मामले में अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। डीएमसी ब्रह्मप्रकाश अहलावत ने रविवार को हुई बैठक में साफ कहा कि अगर तीन दिन में नालों की सफाई नहीं हुई तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। डीएमसी ने अधिकारियों को कहा कि वह नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।