Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: अब हद से बाहर निकले तो होगा चालान, मेन बाजार में खींची जाएगी पीली पट्टी

    रेवाड़ी के डीएमसी ब्रह्मप्रकाश अहलावत ने मेन बाजार का पैदल दौरा कर अतिक्रमण और गंदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने दुकानदारों को डस्टबिन रखने की हिदायत दी और पीली पट्टी से बाहर सामान रखने पर चालान की चेतावनी दी। अधिकारियों को सफाई के निर्देश दिए और ऐतिहासिक भाड़ावास गेट को दुरुस्त करने को कहा।

    By mukesh kumar Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    मेन बाजार में अधिकारियों के साथ पैदल निरीक्षण करते डीएमसी। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के मेन बाजार के हालात जानने और समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए डीएमसी ब्रह्मप्रकाश अहलावत बुधवार को पैदल ही फील्ड में उतरे। डीएमसी को बाजार में काफी खामियां मिली।

    उन्होंने अतिक्रमण पर काबू पाने के लिए मेन बाजार में पीली पट्टी खींचने के निर्देश दिए, जिसकी हद से बाहर निकलने वाले सामान और खड़े होने वाले वाहनों के चालान काटे जाएंगे। डीएमसी ने दुकानदारों से कहा कि वह अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें। कूड़ा सड़क पर मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दोपहर बाद डीएमसी अपनी सरकारी गाड़ी को नगर परिषद कार्यालय में ही छोड़कर ईओ सुशील भुक्कल सहित तमाम अधिकारियों को लेकर पैदल मेन बाजार की तरफ निकल गए।

    सबसे पहले उन्होंने ऐतिहासिक भाड़ावास गेट का जायजा लिया और अधिकारियों को उसे जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह बाजार की साफ-सफाई और अतिक्रमण को देखने पहुंचे। उन्होंने गोकल गेट पर बने शौचालय का भी दौरा किया।

    मौके पर ही कूड़ा उठवाया, दुकानों के सामने डस्टबिन रखे जाएं

    काफी जगह बाजार में डीएमसी को कूड़ा पड़ा मिले। इस पर डीएमसी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आदेश देकर साफ-सफाई कराई और दुकानदारों से अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखने की अपील की, ताकि कूड़ा सड़क पर न फैले।

    उन्होंने कहा कि अब किसी दुकानदार ने कूड़ा सड़क पर फेंका तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। गोकल गेट पर काफी दिनों से शौचालय की साफ-सफाई को लेकर सवाल उठ रहे थे।

    निरीक्षण के दौरान डीएमसी ने शौचालय का भी निरीक्षण किया। हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले आज शौचालय बिल्कुल साफ मिला। इस दौरान सीएसआई सुधीर कुमार, एक्सईएन अंकित वशिष्ठ, जेई वीरपाल, विकास गर्ग व हैप्पी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।