Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में डरा रहा डेंगू का डंक, तीन बार की जांच में 1916 लोगों को लार्वा मिलने पर भेजा नोटिस

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:49 PM (IST)

    रेवाड़ी जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है जहां हर दिन औसतन पांच से छह मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 1916 लोगों को लार्वा मिलने पर चेतावनी दी है। रेवाड़ी अर्बन में सबसे ज्यादा मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों को घरों में सफाई रखने और जलभराव से बचने की सलाह दे रहा है।

    Hero Image
    सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। डेंगू मच्छर यानी वो संक्रमण, जिसने जिले में तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए है। हर दिन औसतन पांच से छह मामले सामने आ रहे हैं। उसके बावजूद संबंधित अधिकारी ही नहीं, बल्कि आम लोग भी लापरवाही बरतने में पीछे नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक सप्ताह में तो डेंगू संक्रमण के मामलों में दो गुना बढ़ोतरी हुई। इसके पीछे की एक वजह लगातार वर्षा भी है। हालांकि लोगों की लापरवाही भी कम नहीं है। घर और प्रतिष्ठानों में कूलर, फ्रीज, पानी की टंकियों, पशु और पक्षी के लिए रखे बर्तनों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण डेंगू मच्छर का लार्वा मिल रहा है।

    स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक जिले में 17,44,659 घर, प्रतिष्ठान में जांच की। मच्छरों के लार्वा मिलने पर 1916 लोगों को चेतावनी नोटिस दिए है। दरअसल, प्रदेश में सर्वाधिक 115 डेंगू संक्रमण के मामले रेवाड़ी जिले में ही मिले है। 24 घंटे के दौरान शनिवार शाम तक कुल 97 लोगों के रक्त सैंपल लिए गए, जबकि इस सीजन में अभी तक कुल 2077 लोगों के डेंगू और मलेरिया के लिए रक्त सैंपल लिए जा चुके हैं।

    शनिवार को मिले डेंगू संक्रमितों में तीनों निजी अस्पताल में मिले हैं। अभी तक मिले 115 संक्रमितों में से 102 निजी अस्पताल तो 13 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में आए हैं। वर्तमान में तीन मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इस सीजन में अभी तक कुल 34 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा।

    वहीं 78 मरीज ऐसे हैं जो डेंगू संक्रमित होने के बाद भी घर पर रहकर चिकित्सकों के परामर्श और सुझाए अनुसार दवाई खाकर स्वस्थ हो चुके हैं। राहत की बात है कि जिले में अभी तक सिर्फ डेंगू या मलेरिया के कारण किसी की जान नहीं गई है।

    रेवाड़ी अर्बन में सर्वाधिक आ रहे मामले

    स्वास्थ्य निरीक्षक हरि प्रकाश के अनुसार जिले में आए डेंगू संक्रमण के मामलों में रेवाड़ी अर्बन से सर्वाधिक 39 है। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोल में 30, बावल में 27, मीरपुर में सात, गुरावड़ा व नाहड़ में छह- छह मरीज मिले हैं।

    लोगों को घरों और खिड़कियों पर जाली लगाने, सुबह शाम इन्हें बंद रखने, अपने घर या आसपास सफाई करने, जलभराव वाले स्थानों पर नियमित रूप से सफाई करने और काला तेल या डीजल डालकर मच्छरों के लार्वा को बढ़ावा होने से रोकने की सलाह दी जा रही है।

    यह मौसम डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने के लिए अनुकूल होता है। इसलिए थोड़ी सावधानी बरतकर बचाव किया जा सकता है। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और दिन के समय काटते हैं। वहीं कोई भी लार्वा सात दिन में मच्छर बनता है। इसलिए सात दिन में एक दिन शुष्क दिवस मनाने की अपील कर रहे हैं।

    - डॉ. अमित यादव, उपसिविल सर्जन एवं मलेरिया उन्मूलन नोडल अधिकारी