Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: गैस सिलेंडर चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपित गिरफ्तार; 10 सिलेंडर बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 03:14 PM (IST)

    भिवाड़ी पुलिस ने घरेलू सिलेंडर चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 10 चोरी किए गए सिलेंडर बरामद किए हैं। पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    भिवाड़ी पु़लिस की गिरफ्त में गैस सिलेंडर चोरी के आरोपित। जागरण

    संवाद सहयोगी, भिवाड़ी। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने घरेलू सिलेंडर चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए 10 घरेलू सिलेंडर भी बरामद किए हैं।

    भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि हाल ही में सिलेंडर चोरी की कई शिकायतें मिली थी। परिवादी सुरेश कुमार ने 6 मई को उनके घर से सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    इसी तरह तीन मई को कीरपाल सिंह और एक जून को कृष्णा यादव के घर से भी सिलेंडर चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिली थी। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने लगातार बढ़ रही सिलेंडर चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।

    इस दौरान गत तीन जून को थानाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध व्यक्ति कैपिटल मॉल के पास खड़े हैं, जो सिलेंडर चोरी कर उसकी खरीद-बिक्री से जुड़े हो सकते हैं।

    सूचना मिलते ही एएसआई सुबेसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर चारों संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

    आरोपितों की पहचान मिलकपुर गुर्जर के रहने वाले श्याम सिंह उर्फ श्यामू व सौरभ उर्फ घमडू, हरियाणा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के भाट कालोनी के रहने वाले राहुल और सांथलका गांव के रहने वाले नरेश के रूप में हुई।

    आरोपितों ने गत एक मई को कृष्णा यादव के मकान से हुई सिलेंडर चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 10 घरेलू सिलेंडर भी बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें