Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आज आखिरी मौका, जलभराव में खराब हुई फसल का मिलेगा मुआवजा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    रेवाड़ी में भारी वर्षा और जलभराव से फसल खराब होने पर किसान आज 15 सितंबर तक क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। राजस्व अधिकारी नुकसान का आकलन कर मुआवजा जारी करेंगे। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अनट्रेसेबल आवेदक भी आज तक सहमति प्रस्तुत करें अन्यथा आवेदन निरस्त हो जाएगा।

    Hero Image
    जलभराव से किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई होगी।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। अधिक वर्षा या जलभराव से किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने का आज अंतिम दिन है। उपायुक्त

    अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में वर्षा और जलभराव की वजह से जिन गांवों में किसानों की फसल खराब हुई है वह किसान अपनी फसल खराबे की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सोमवार 15 सितंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला राजस्व अधिकारियों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का विशेष गिरदावरी के रूप में सत्यापन किया जाएगा और आकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा।

    प्रभावित किसान द्वारा दावा दर्ज करने के बाद, संबंधित राजस्व अधिकारी, कर्मचारी जैसे पटवारी, कानूनगो, सर्कल राजस्व अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, उप मंडल अधिकारी आदि नुकसान का आकलन करेंगे।

    शहरी आवास योजना के तहत सहमति दर्ज करने की आज अंतिम दिन

    हाउसिंग फार आल विभाग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत के अंतर्गत अफोर्डेबल फ्लैट दिए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन के सर्वे का काम विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।

    योजना के अंतर्गत जिन आवेदनकर्ताओं से संपर्क नहीं हो पाया है (अनट्रेसेबल आवेदक) वह अपनी सहमति सोमवार 15 सितंबर तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाड़ी के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें या संपर्क अधिकारी आशुतोष के मोबाइल नंबर 8053413311 पर संपर्क कर सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर आवेदनकर्ता का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।