Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में दुकानदारों के कटे धड़ाधड़ चालान, नपा की कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप

    रेवाड़ी नगर पालिका प्रशासन ने शहर में पॉलिथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने 25 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की और 12 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने व्यापारियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कपड़े या जूट के थैले इस्तेमाल करने की अपील की और उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

    By gobind singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    नपा ने की कार्रवाई, पालीथिन जब्त कर काटे चालान

    संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में नगर पालिका प्रशासन की तरफ से बुधवार को शहर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पालीथिन उपयोग करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की गई। टीम ने बाजारों और मुख्य सड़कों पर निरीक्षण कर 25 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पालीथिन जब्त की। इस दौरान टीम ने 12 दुकानदारों के चालान काटकर जुर्माना भी वसूला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिटरी अधिकारी विनय कौशिक, दरोगा शंकर लाल, सुपरवाइजर तेज सिंह, राजबीर, विकास व संदीप ने बताया कि सरकार के आदेशों के बावजूद शहर में कई व्यापारी अब भी प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    वहीं, अभियान के दौरान उन्हें समझाया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पूरी तरह बचना जरूरी है। दो दिन पहले चालान करते हुए चेतावनी भी दी थी, इसके बावजूद चोरी छिपे से पालीथिन को उपयोग में ला रहे है।

    अधिकारियों ने बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान के साथ-साथ दुकानों को सील करने तक की कार्रवाई की जा सकती है। नगर पालिका ने व्यापारियों और आम जनता से अपील की है कि वह कपड़े या जूट के थैले इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों को सुरक्षित रखा जा सके।