सुहागरात तक साथ... फिर दुल्हन ने किया ऐसा कांड; सुबह आंख खुलते ही पति के पैरों तले खिसकी जमीन
रेवाड़ी के खंडोडा गांव में एक दुल्हन शादी के अगले दिन सोने के गहने और 20 हजार रुपये लेकर भाग गई। परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। बिचौलिए के माध्यम से ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले के गांव खंडोडा से शादी के अगले ही दिन एक दुल्हन सोने के गहने और 20 हजार रुपये की नकदी लेकर भाग गई। स्वजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर अब मामला दर्ज कराया है।
बताया गया कि घटना पांच जून की है, लेकिन बावल थाना में आरोपित दुल्हन के विरुद्ध मामला मंगलवार की शाम को दर्ज किया गया।
गांव खंडोडा के रहने वाले जलदीप ने बताया कि उसकी मुलाकात कुछ समय पहले राजस्थान में बहरोड़ के बालपुर गांव के रहने वाले राजबीर से हुई थी। राजबीर ने उसके पिता को जलदीप की शादी करवाने के लिए उत्तर प्रदेश के सोहले नामक युवक से मिलवाया। सोहले के बारे में बताया कि वह कई शादियां करवा चुका है। सोहले ने कहा कि उसके बेटे की शादी अच्छी जगह करवा देगा।
सोहले मई माह में पिता को अपने गांव लेकर गया, जहां पर उसने कई रिश्ते दिखाए। 25 मई को पूजा को उसके पिता ने जलदीप के लिए पसंद करते हुए रिश्ता पक्का कर दिया। बिचौले सोहले व लड़की के स्वजन ने दो लाख रुपये मांगे थे। उस समय 50 हजार रुपये नकद दे दिए। बाकी के पैसे शादी के समय देने की बात कही।
तीन जून को जलदीप और उसके पिता किराए की गाड़ी लेकर उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के पाती गांव पहुंचे। जहां लड़की के स्वजनों ने उन्हें शादी के सामान की लिस्ट बनाकर दी। जिसमें साढ़े आठ हजार रुपये के कपड़े, 21 हजार की ज्वैलरी लेकर आए। चार जून को उन्हें मंदिर में लेकर गए, जहां पर हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई।
शादी के बाद बिचौलिए सोहले ने एक लाख रुपये नकद व 50 हजार रुपये अकाउंट में लिए। लड़की के घर से विदा लेकर पांच जून को वह अपने घर खंडोडा पहुंचे, जहां पर पत्नी पूजा का गृह प्रवेश करवाया गया। उसकी मां ने मुंह दिखाई में चांदी की पायल व सोने का मंगलसूत्र दिया।
रात के समय पत्नी और वह चौबारे में सोने के लिए चले गए। सुबह उठकर देखा तो पत्नी पूजा शादी में दिए सारे गहने व 20 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार मिली। इसके बाद पुलिस को शिकायत देकर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।