ट्रायल में 60 से ज्यादा पहलवानों ने दिखाई बॉक्सिंग प्रतिभा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन
रेवाड़ी में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। कोसली में आयोजित ट्रायल में 60 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी 27 जून से पंचकुला में होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला खेल अधिकारी ममता देवी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। खेल विभाग की ओर से 27 से 29 जून तक पंचकुला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए जिला के खिलाड़ियों का चयन किया गया। राजीव गांधी खेल परिसर कोसली में महिलाओं और पुरुषों के विभिन्न भार वर्ग में हुई प्रतियोगिता में 60 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी ममता देवी ने बताया कि महिला और पुरुष सीनियर के विभिन्न भार वर्ग में खिलाड़ियों का उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया है। ट्रायल में भाग लेने वाले विभागीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण केंद्रों, निजी प्रशिक्षण केंद्रों, शिक्षण संस्थाओं तथा अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिला स्तर पर सीनियर महिला वर्ग में 45 से 48 किग्रा में दिव्या गोकलगढ़, 48 से 51 किग्रा में कोसली की आरती, 51 से 54 किग्रा में कोसली की पूजा, 54 से 57 किग्रा में कोसली की आरती, 57 से 60 किग्रा में मुरलीपुर की अनुप्रिया, 60- 65 किग्रा में नांगल पठानी की ईवा यादव, 65 से 70 किग्रा में कन्होरी की ज्योति, 70 से 75 किग्रा में नैनसुखपुरा की पलछिन, 75 से 80 किग्रा में गोकलगढ़ की रोबिन, 80 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कोसली की शर्मिला का चयन हुआ है।
इसी प्रकार पुरुषों की 47 से 50 किग्रा में रेवाड़ी के पार्थ, 50 से 55 किग्रा में श्याम नगर के नितिन कुमार, 55 से 60 किग्रा में छव्वा के देव कुमार, 60 से 65 किग्रा में विशाल नांगल पठानी, 65 से 70 किग्रा में रोहित कोसली, 70 से 75 किग्रा में हर्षित लिलोढ़, 75 से 80 किग्रा में सम्राट राव रालियावास, 80 से 85 किग्रा में तरुण कोसली, 85 से 90 किग्रा मं अमन कुमार भूरथला, 90 किग्रा और इससे अधिक भार वर्ग में आकाश जाहिदपुर का चयन किया गया।
इस मौके पर खेल विभाग के उपनिदेशक गौरव सोलंकी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं बॉक्सिंग प्रशिक्षक राखी, परमवीर के साथ खेल विभाग के हैंडबाल प्रशिक्षक बिजेंद्र यादव, हाकी प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव सहित खिलाड़ियों के स्वजन और खेल प्रेमी उपस्थित थे। जिला खेल अधिकारी ममता देवी ने सभी खिलाड़ियों के साथ सफल आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।