रेवाड़ी में दो घंटे तक चला बुलडोजर, सभी झुग्गी-झोपड़ियां ध्वस्त; भारी पुलिस बल रही तैनात
रेवाड़ी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बावल रोड पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। राजीव चौक से आईओसी चौक तक अवैध कब्जों को हटाया गया। यह कार्रवाई सीएम विंडो पर आई शिकायत के बाद की गई। शहरवासियों ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जे की शिकायत की है जिस पर विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जागरण ने इस मामले पर विभाग से कई सवाल पूछे हैं।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से सोमवार को एक बार फिर झुग्गी-झोपड़ी व रेहड़ी संचालकों पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बावल रोड पर राजीव चौक से आईओसी चौक तक अस्थाई अवैध कब्जों को साफ कराया गया। करीब दो घंटे चली कार्रवाई का लोगों ने काफी विरोध किया।
जानकारी के अनुसार बावल रोड पर लंबे समय से रेहड़ी संचालकों, झुग्गी-झोपड़ी वालों ने अवैध कब्जा किया था, जिसके खिलाफ शहर के ही कुछ लोगों ने सीएम विंडो पर शिकायत की थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एचएसवीपी की टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की।
टीम ने राजीव चौक, आईओसी चौक, हुड़डा बाइपास पर बनी झुग्गियों को अर्थमूवर मशीन की मदद से हटाया। एचएसवीपी के एसडीओ ने कहा कि यह सीएम विंडो की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
बाइपास पर एचएसवीपी की जमीन पर हो गए पक्के निर्माण
शहर के आइओसी चौक से पायलट चौक व उसके आगे बाइपास पर एचएसवीपी की ओर से ग्रीन बेल्ट के छोड़ी गई जमीन पर अनेक प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर लिया है। अनेक स्थानों पर पक्के निर्माण करने के साथ ही बिल्डिंग मैटेरियल डालकर दुकानदारी की जा रही है।
शहरवासियों की ओर से ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराने के लिए कई बार शिकायत भी की है, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यही कारण है कि भूमाफिया की ओर से बाइपास की ग्रीन बेल्ट को खत्म कर दिया गया है।
जागरण के चार सवाल
1. विभाग की ओर से हर बार झुग्गी-झोपड़ी व रेहड़ी संचालकों पर ही कार्रवाई क्यों?
2. बाइपास पर करीब छह किलोमीटर में विकसित ग्रीन बेल्ट पर हो रहे निर्माण पर कार्रवाई क्यों नहीं?
3. शहर में खाली पड़ी एचएसवीपी की जमीन पर संचालित बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों को क्यों नहीं हटवाया जा रहा?
4. आखिर शिकायत के बाद ही विभाग कार्रवाई क्यों करता है। स्वत: संज्ञान क्यों नहीं लिया जाता है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।