हरियाणा के कृषि महाविद्यालय में एडमिशन लेने का मौका, जानिए दाखिले की लास्ट डेट सहित पूरी डिटेल
उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी है जिसमें कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। उच्चतर शिक्षण संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया लगातार जारी है। अब विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया में सक्रियता दिखाने लगे हैं। 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी विश्वविद्यालय, कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, बहुतकनीक संस्थानों में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।
कॉलेजाें में स्नातक प्रथम वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इनमें नौ जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसी प्रकार इन कॉलेजों के संबद्ध विश्वविद्यालय में भी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के दाखिले चल रहे हैं। इनमें आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर नौ जून तक कर दी गई है। यहां पहले 30 मई तक आवेदन करना था।
वेबसाइट से करें ऑनलाइन आवेदन
आइजीयू में मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आइजीयू) में पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख नौ जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले 30 मई तक आवेदन करना था।
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आइजीयू के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन विभाग में बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी, पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड एमकाम, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नौ जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी नौ जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं आवेदन फार्म सभी आवश्यक दस्तावेज एवं प्रमाण-पत्र के साथ संबंधित विभाग में 16 जून तक जमा करवा सकते हैं।
कृषि विश्वविद्यालय ने भी बढ़ाई आवेदन की तारीख
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में भी स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिलों के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ जून तक बढ़ाई गई है। इससे पहले 31 मई अंतिम तारीख थी। इस विश्वविद्यालय से संबद्ध बावल स्थित कृषि महाविद्यालय में चार और छह वर्षीय बीएससी कृषि आनर्स की पढ़ाई होती है।
यहां चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 25 तथा छह वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 55 सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा एमएससी और पीएचडी की भी पढ़ाई होती है। प्राचार्य डा. नरेश कौशिक का कहना है कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई है।
छह वर्षीय बीएससी आनर्स कृषि पाठ्यक्रम के लिए कृषि एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर दाखिले होंगे। चार वर्षीय कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होंगे।
विद्यार्थी वेबसाइट www.hau.ac.in या www.admissions.hau.ac.in पर जानकारी प्राप्त कर आवेदन करने होंगे। इसके लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवेदन के लिए 1500 रुपये तथा एससी, बीसी, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग अभ्यर्थी 375 रुपये फीस निर्धारित है।
स्नातक के चल रही हैं परीक्षाएं
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में इन दिनों विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। यह परीक्षाएं 12 जून तक चलेंगी। वैसे मुख्य विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को परिणाम घोषित होने का इंतजार है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव का कहना है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। प्रयास रहेगा जल्द परिणाम घोषित हों ताकि विद्यार्थी अगली कक्षा में दाखिला ले सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।