Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की हत्या, श्मशान भूमि के रास्ते पर फेंकी लाश

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:29 AM (IST)

    रेवाड़ी के गांव मनेठी में एक 32 वर्षीय युवक नवीन का शव श्मशान भूमि के रास्ते पर मिला। ड्राइवर नवीन रविवार शाम को मेले में जाने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। सोमवार की सुबह गांव मनेठी में श्मशान भूमि को जाने वाले रास्ते पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान मिले है। सूचना के बाद डीएसपी जोगेंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल हत्या के कारण और हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। खोल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    दरअसल, गांव मनेठी का रहने वाला 32 वर्षीय नवीन पेशे से ड्राइवर था। रविवार के शाम वह घर से यह कहते हुए निकला था कि पास के ही गांव में लगे मेले में जा रहा है, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं आया। इसके बाद स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की।

    सुबह किसी ग्रामीण ने खून से लथपथ नवीन का शव श्मशान भूमि को जाने वाले रास्ते की तरफ पड़ा देखा। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

    पहले खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद डीएसपी जोगेंद्र और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। नवीन की हत्या किसने और क्यों की? यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।