Rewari Accident: जबरदस्त भिड़ंत... ट्रक के साथ टकराई बस के उड़े परखच्चे, 30 घायलों को अस्पताल कराया भर्ती; देखें भयावह तस्वीरें
हरियाणा के रेवाड़ी एनएच 352 ( Rewari Road Accident) पर रामगढ़ फ्लाइओवर के पास कार और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई है। कार और बस में सवार लोग हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में रोहतक हाईवे पर गांव रामगढ़ फ्लाइओवर पर यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कैबिन में बैठे कुछ लोग बाहर निकलकर नीचे गिर गए। हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। दरअसल, राजस्थान के बहरोड से एक बस सोमवार की सुबह झज्जर के प्रतापगढ़ के लिए चली थी।
प्रतापगढ़ फार्म्स में घूमने आ रहे थे पर्यटक
इस टूरिस्ट बस में कुल 34 लोग सवार थे। ये सभी लोग प्रतापगढ़ में घूमने के लिए आ रहे थे। बस जैसे ही रेवाड़ी-रोहतक हाइवे पर रामगढ़ फ्लाइओवर के पास पहुंची तो सामने चल रह एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद जोर का धमाका हुआ और फिर चीख-पुकार मच गई।
इस दौरान हाईवे पर ही आसपास गांव के लोग और राहगीरों ने तुरंत बस में सवार यात्रियों को संभाला। इसके साथ ही पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर एक के बाद एक 6 एंबुलेंस पहुंची और बस में फंसे घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई है।
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। ट्रक चालक ने आखिर इमरजेंसी क्यूं मारे यह चालक के पकड़े जाने के बाद ही साफ होगा। वहीं सवारियों का कहना है कि बस चालक भी तेज गति से बस चला रहा था। वह ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था कि अचानक ट्रक ने ब्रेक मार दिए जिससे हादसे हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।