Bulldozer Action: रेवाड़ी में अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, प्लॉट खरीदने पर दी ये सलाह
बावल में जिला नगर योजनाकार विभाग ने पुलिस बल के साथ कई अवैध कॉलोनियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। ये कार्रवाई पिछले दो हफ़्तों से चल रही है। डीटीपी मंदीप सिहाग ने बताया कि बनीपुर और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर विकसित अवैध कॉलोनियों में निर्माण तोड़े गए। विभाग ने लोगों से अवैध निर्माण से बचने और प्लॉट खरीदने से पहले वैधता जांचने का अनुरोध किया है।
जागरण संवाददाता, बावल। जिला नगर योजनाकार विभाग ने मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बावल क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित कई कॉलोनियों को अर्थमूवर (जेसीबी) मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। विभाग पिछले एक पखवाड़े से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
डीटीपी मंदीप सिहाग ने बताया कि क्षेत्र के गांव बनीपुर के आसपास तीन एकड़ में विकसित हो रही एक अवैध कॉलोनी में सात डीपीसी, तीन चारदीवारी, सड़क नेटवर्क, कृषि महाविद्यालय के पास चार एकड़ में विकसित हो रही एक कॉलोनी में 10 डीपीसी, पांच चारदीवारी, सड़क नेटवर्क और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर दो एकड़ में विकसित हो रही एक अवैध कॉलोनी में छह डीपीसी, तीन प्रीकास्ट चारदीवारी व अन्य निर्माण को अर्थमूवर (जेसीबी) मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में रोष है। डीटीपी को लंबे समय से बावल क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग की टीम ने अवैध निर्माणों की सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला नगर योजनाकार ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और प्लॉट खरीदने से पहले उनके कार्यालय से उस कॉलोनी की वैधता अवश्य सुनिश्चित कर लें ताकि विभागीय कार्यवाही में नुकसान से बचा जा सके।
इसके अलावा, किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकारी नियमों के अनुसार अनुमति अवश्य लें। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले प्रॉपर्टी डीलर आम जनता को झूठे वादे दिखाकर खाली जमीन पर प्लॉट बेच देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।