Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari: शादी में जा रहे पति-पत्नी को ट्रेन में लगी नींद, जब आंख खुली तो गहने थे गायब; लाखों के आभूषण हुए चोरी

    By krishan kumarEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 08:50 PM (IST)

    कैथल से अपने पति के साथ जयपुर जा रही महिला का गहनों व नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। रेवाड़ी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर महिला को चोरी के बारे में पता लग ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैथल से अपने पति के साथ जयपुर जा रही महिला का गहनों और नकदी से भरा बैग चोरी हो गया।

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। कैथल से अपने पति के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयपुर जा रही महिला का गहनों व नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। रेवाड़ी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर महिला को चोरी के बारे में पता लगा। महिला ने जयपुर पहुंचने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस को मामले की शिकायत दी। शनिवार को रेवाड़ी जीआरपी थाना पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर जा रहे थे पति-पत्नी

    पुलिस को दी शिकायत में कैथल के सेक्टर-20 के रहने वाले कविश कुमार सचदेवा ने कहा है कि वह अपनी पत्नी रेशू सचदेवा के साथ जयपुर जाने के लिए कैथल स्टेशन से रात करीब नौ बजे दौलतपुर-साबरमती इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उन्हें जयपुर में अपने एक परिचित के यहां आयोजित शादी कार्यक्रम में जाना था। कैथल से ट्रेन चलने के बाद दोनों पत्नी-पति को नींद आ गई और वह अपनी बर्थ पर सो गए। रात करीब एक बजे ट्रेन के रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनकी नींद खुली तो सीट पर रखा रेशू सचदेवा का बैग गायब था।

    बैग में थे लाखों रुपये के गहने

    कविश कुमार के अनुसार बैग में डायमंड की दो अंगूठी, कानों की एक जोड़ी सोनी की बालियां, एक नेकलेस सेट, कानों के सोने के झुमके व दस हजार रुपये थे। रेवाड़ी स्टेशन पर उन्होंने पुलिस को शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ का कोई जवान नजर नहीं आया। इसी दौरान ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई। कविश कुमार ने जयपुर पहुंचने के बाद जीआरपी को मामले की शिकायत दी। जयपुर जीआरपी द्वारा जीरो एफआइआर दर्ज कर मामला जांच के लिए रेवाड़ी भेज दिया। शनिवार को जीरो एफआइआर मिलने के बाद पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।