Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari Rains: रेवाड़ी में जोरदार बारिश से सड़कें बनी तालाब, फसलें पानी में डूबी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:28 AM (IST)

    रेवाड़ी में पिछले दो दिनों से भारी वर्षा हो रही है जिससे जिले में जलभराव की स्थिति बन गई है। पिछले 24 घंटों में औसत 50 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। सड़कों पर पानी भरने से तालाब जैसे हालात हो गए हैं। सबसे अधिक वर्षा पाल्हावास क्षेत्र में हुई है। खेतों में पानी भरने से बाजरा की फसल प्रभावित हो रही है।

    Hero Image
    रेवाड़ी में जमकर हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाई।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। दो दिनों से रेवाड़ी में जमकर वर्षा हो रही है। पिछले 24 घंटे में ही रेवाड़ी जिले में औसत 50 मिलीमीटर (एमएम) से अधिक वर्षा हो चुकी है। सोमवार को पूरी रात रुक-रुक कर वर्षा होती रही।

    मंगलवार को भी सुबह से वर्षा हो रही है। चारों ओर पानी ही पानी है। सड़कों पर जलभराव के चलते तालाब जैसे हालात हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे तक औसत 50 एमएम से अधिक वर्षा हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को सुबह कुछ देर के लिए आसमान साफ हुआ था, लेकिन साढ़े आठ बजे के बाद फिर से बूंदाबांदी आरंभ हुई और अभी तेज वर्षा जारी है। जिले में अलग अलग स्थानों पर बात की जाए तो पाल्हावास क्षेत्र में सर्वाधिक 55 एमएम वर्षा हो चुकी है।

    इसके बाद धारूहेड़ा में 43.5, रेवाड़ी में 43, मनेठी में 42.4, बावल में 42, नाहड़ में 39, कोसली में 32, डहीना में 28 एमएम वर्षा 24 घंटे के दौरान हो चुकी है।

    गांवों में खेतों में पानी भरने से बाजरा कटाई प्रभावित हो रही है। कई गांवों में तो बाजरा खराब भी हो चुका है। खेतों में खड़ी बाजरा की फसल जमीन पर बिछती है तो किसानों की परेशानी और बढ़ सकती है।

    comedy show banner