Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rewari: अश्लील VIDEO वायरल होने का डर दिखा 19.76 लाख की ठगी, IPS अधिकारी बनकर आरोपित ने की जालसाजी

    By krishan kumarEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sat, 13 May 2023 08:10 PM (IST)

    साइबर ठगों ने यू-ट्यूब व फेसबुक पर अश्लील वीडियो वायरल होने का डर दिखा कर शहर के रहने वाले एक व्यक्ति से 19 लाख 76 हजार रुपये ठग लिए। साइबर ठगों ने खुद को आईपीएस अधिकारी व मीडियाकर्मी बता कर पीड़ित से बात की थी।

    Hero Image
    अश्लील VIDEO वायरल होने का डर दिखा 19.76 लाख की ठगी

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। साइबर ठगों ने यू-ट्यूब व फेसबुक पर अश्लील वीडियो वायरल होने का डर दिखा कर शहर के रहने वाले एक व्यक्ति से 19 लाख 76 हजार रुपये ठग लिए। साइबर ठगों ने खुद को आईपीएस अधिकारी व मीडियाकर्मी बता कर पीड़ित से बात की थी। पीड़ित ने अश्लील वीडियो डिलीट कराने के लिए बैंक से लोन लेकर व जमीन गिरवी रख कर साइबर ठगों को लाखों रुपये का भुगतान कर दिया। शनिवार को पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएस अधिकारी बता दी गिरफ्तारी की धमकी

    शिकायत में शहर के यादव नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा है कि सात मई को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली द्वारका सेक्टर-16 साइबर क्राइम ब्रांच से आईपीएस राठोड बोल रहा है। उसने बताया कि यू-ट्यूब पर तुम्हारे कई अश्लील वीडियो वायरल हो रहे है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वह किसी मीडिया वाले से मिल कर तुरंत ही इन वीडियो को डिलीट कराए नहीं तो वह उसे घर से गिरफ्तार करके लाएगा।

    उसी ने मदद के लिए पीड़ित को मीडियाकर्मी राहुल शर्मा का मोबाइल नंबर भी दिया। पीड़ित ने राहुल शर्मा से कॉल कर बात की तो उसने सभी वीडियो डिलीट करने के लिए 12 हजार 100 रुपये जमा कराने के लिए कहा। उसने बताया कि यह राशि वीडियो डिलीट होने के बाद वापस मिल जाएगी। पीड़ित ने यह राशि अनुराधा नाम के बैंक खाते में जमा करा दी और रसीद राहुल शर्मा को भेज दी।

    सिम तोड़ कर फेंकने के लिए कहा

    मीडियाकर्मी बन कर बात कर रहे साइबर ठग राहुल शर्मा ने पीड़ित को मोबाइल सिम को तोड़ कर फेंकने के लिए कहा और उनकी बेटी के मोबाइल नंबर से बात करने को कहा। राहुल शर्मा ने बताया कि उनकी कुछ वीडियो डिलीट हो गई और कुछ अभी बाकी है, जिनको डिलीट करने के लिए 71 हजार 500 रुपये यू-ट्यूब के कार्यालय में जमा कराने होंगे। पीड़ित ने दिए गए बैंक खाते में यह राशि भी जमा करा दी।

    बढ़ी गई रुपयों की डिमांड

    अगले दिन फिर से साइबर ठग ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसकी एक वीडियो अभी दिखाई दे रही है। जल्द से उसे भी डिलीट कराके उनके पास मेल करो, नहीं उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के डर पीड़ित ने फिर से उसी राहुल शर्मा ने बात की। साइबर ठगों की रुपयों की डिमांड बढ़ती चली गई। पीड़ित ने बैंक से ओवरड्राफ्ट लोन लेकर साइबर ठगों को रुपये देने शुरू कर दिए।

    अगले दिन पीड़ित को बताया कि यू-ट्यूब से उनकी वीडियो डिलीट हो गई है, लेकिन अब फेसबुक पर वायरल हो गई है। उन्हें इसके लिए और रुपये जमा कराने होंगे। लोन की राशि खत्म होने के बाद पीड़ित ने अपनी एक एकड़ जमीन भी गिरवी रख दी और कुल 19 लाख 76 हजार 600 रुपये जमा करा दिए। इसके बाद भी साइबर ठगों की डिमांड जारी रही।

    पुलिस को दी शिकायत

    पीड़ित ने साइबर ठगों को बताया कि उसके सारे रुपये खत्म हो गए है। जमीन गिरवी रखने बाद अब उसके पास कुछ नहीं बचा है। इसके बाद राहुल शर्मा ने कुछ समय में सारी राशि वापस जमा कराने का आश्वासन दिया और कॉल काट दी। इसके बाद आरोपितों से कोई संपर्क नहीं होने पर शनिवार को पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।