रेवाड़ी के 14 गांवों के लाभार्थियों की सूची तैयार, अब मिलेगा अपना घर
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सात गांवों के लाभार्थियों को लाभ मिला है और 14 गांवों की सूची सत्यापन के बाद भेजी जाएगी जिनमें से 10 का सत्यापन हो चुका है। जिले के 16 गांवों के लोगों ने योजना के लिए आवेदन किया है। उन्होंने अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि प्लॉटों तक दोतरफा रास्ता होना चाहिए।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सात गांवों के लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल चुका है। अब 14 गांवों के लाभार्थियों की सूची सत्यापन के बाद भेजी जानी है, जिनमें से 10 गांवों का सत्यापन हो चुका है। वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत हुए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि जिले के 16 गांवों के लोगों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन किया है। आवेदन के आधार पर ही संभावना तय की जाएगी कि कितने पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना पर कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि गांवों में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले प्लॉटों के लिए गांवों को जोड़ने वाला कम से कम दोतरफा रास्ता अवश्य होना चाहिए, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायत आवेदकों को 100 वर्ग गज के आवासीय भूखंड तथा महाग्राम पंचायत आवेदकों को 50 वर्ग गज के आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसीयूटी रूहानी, सीटीएम जितेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।