Rewari News: मंदिर का दानपात्र उखाड़ कर नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात
रेवाड़ी जिले के गांव भाड़ावास स्थित बाबा जाहरवीर गोगाजी मंदिर में चोरों ने बीती रात सेंध लगा दी और दानपात्र उखाड़ ले गए। आरोपी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रामपुरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव भाड़ावास स्थित बाबा जाहरवीर गोगाजी मंदिर में चोरों ने बीती रात सेंध लगा दी और दानपात्र उखाड़ ले गए। मंदिर के कुछ दूरी पर दानपात्र पड़ा हुआ मिला है। इस वारदात में शामिल 3 आरोपी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान ने रामपुरा थाना पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव भाड़ावास के रहने वाले हंसराज ने कहा है कि वह गांव में स्थित बाबा जाहरवीर गोगाजी मंदिर की देखभाल करने वाली कमेटी के प्रधान हैं। सुबह वह मंदिर में पूजा के लिए गए तो ताला टूटा हुआ था। मंदिर में लगाया गया दानपात्र भी गायब था। वहीं स्थित बाबा गोरखनाथ जी के मंदिर का दान पात्र भी उखड़ा हुआ था। उन्होंने सूचना देकर कमेटी के अन्य सदस्यों को भी मंदिर में बुलाया। बता दें कि मंदिर से उखाड़ा गया दानपात्र करीब 200 मीटर दूर पड़ा हुआ मिला। दोनों ही दानपात्रों को एक सप्ताह से नहीं खोला गया था।
सीसीटीवी में दिखे चोर
मंदिर में चोरी करने वाले आरोपित वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। रात को तीन युवक मंदिर में घुसते व दानपात्र उखाड़ कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है और आरोपितों की पहचान का प्रयास कर रही है। रामपुरा थाना पुलिस ने हंसराज की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।