Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Rewari Visit: पीएम मोदी का रेवाड़ी दौरा, रोहतक-महम रेल सेवा को दिखााई हरी झंडी; कई विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

    PM Modi Rewari Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेवाड़ी दौरे पर हैं। पीएम देश के 22वें एम्स की रेवाड़ी में आधारशिला रखी। इस एम्स से दक्षिण हरियाणा और इससे सटे राजस्थान के इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार शाम रेवाड़ी के माजरा गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मोदी का यह दौरा हरियाणा के लिए बेहद खास माना जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 16 Feb 2024 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    22वें AIIMS की रेवाड़ी में रखेंगे आधारशिला

    राज्‍य ब्‍यूरो, चंडीगढ़। PM Modi Rewari Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रेवाड़ी दौरे पर हैं। पीएम यहां 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई योजनाओं का उद्घाटन किया है। साथ ही 22वें एम्‍स की आधारशिला रखी। 

    इस एम्स से दक्षिण हरियाणा और इससे सटे राजस्थान के इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार शाम रेवाड़ी के माजरा गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने कहा कि पीएम एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुभव केंद्रों का किया उद्घाटन

    प्रधानमंत्री रेवाड़ी से ही हांसी-रोहतक रेलवे लाइन, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की शुरुआत, यमुनानगर में बनने वाले 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला और ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया। मोदी का यह दौरा हरियाणा के लिए बेहद खास माना जा रहा है। विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली में चार जिलों के 14 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें: 2013 का फिर इतिहास दोहराएंगे PM मोदी, 16 फरवरी को रेवाड़ी में फूकेंगे चुनावी शंखनाद; AIMS का करेंगे शिलान्यास

    भाजपा को पिछले दो चुनावों में उत्तरी हरियाणा में मिली अधिक सीटें

    प्रदेशभर में बड़ी स्क्रीन लगाकर मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी के कार्यकर्ता व आम नागरिक शामिल हुए। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदेश के मंत्री, विधायक व सांसद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। हरियाणा में पिछले दो चुनावों के दौरान भाजपा को उत्तरी हरियाणा में अधिक सीटें मिली हैं।

    यह भी पढ़ें: Haryana: 3.75 लाख रुपये की रिश्वत मामले में फंसे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर भेजा