College Admissions: स्नातक में दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी, 19 मई से शुरू होकर ऑनलाइन आवेदन नौ जून तक चलेंगे
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया है। स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए विद्यार्थी 9 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के दौरान किसी तरह की त्रुटि होने पर 10 जून तक सुधार का मौका मिलेगा।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने काॅलेजों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। 19 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, जो नौ जून तक चलेंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी- 2020) के अंतर्गत स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के दाखिले हो रहे हैं। एनईपी के अंतर्गत नए सत्र में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को कुल आठ विषय पढ़ने होंगे।
विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकेंगे विषय
अब कोई भी विषय अनिवार्य या एच्छिक नहीं होगा, लेकिन विद्यार्थियों को अपनी सुविधा अनुसार इनका चयन करना होगा।
पहले बीए में अंग्रेजी, हिंदी अनिवार्य विषय के साथ कोई दो विषय और एक एच्छिक विषय सहित कुल चार या पांच विषय पढ़ना पड़ता था।
अब अलग अलग कैटेगरी में रोजगारपरक, कौशल, अध्ययनशील आदि के रूप में कुल आठ विषय चयन करने होंगे।
आईजीयू में 20 विषयों में से आठ का चयन करना होगा
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) की ओर से अपने संबद्ध महाविद्यालयों के लिए 20 विषयों में से अलग अलग कोर्स के रूप में कोई आठ विषयों का चयन करना हाेगा।
इनमें कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस, डिफेंस स्टडीज, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन, संगीत में वाद्य और गायन हैं।
साथ ही शारीरिक शिक्षाक, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, संस्कृत, समाज शास्त्र, योग आदि में से अलग-अलग कैटेगरी में पढ़ने होंगे।
बीएससी मेडिकल व नाॅन मेडिकल का नाम बदला
बीएससी मेडिकल और बीएससी नाॅन मेडिकल संकाय को लाइफ साइंस और फिजिकल साइंस से पढ़ाई होगी।
लाइफ साइंस में विद्यार्थी विज्ञान संकाय के विषय के साथ कंप्यूटर साइंस, भूगोल या अन्य विषय भी चयन कर सकते हैं।
नाॅन मेडिकल अर्थात फिजिकल साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, भूगोल, भूगर्भ विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी, हिंदी भी पढ़ सकेंगे।
इसी प्रकार इंटर डिसिप्लीनरी कोर्स के रूप में बीकाॅम, बीसीए, बीबीए, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग आदि विषय पढ़ सकेंगे।
इस तरह है दाखिलों के लिए जारी शेड्यूल
- 9 जून तक एडमिशन पोर्टल पर विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आवेदन करेंगे।
- 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान रही त्रुटियां सुधार कर सकेंगे।
- 11 जून सभी आवेदकों की आपत्तियों/विसंगतियों (यदि कोई हो) के साथ सूची जारी होगी।
- 15 जून तक काॅलेजों द्वारा ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन और छात्र लागिन से आवेदकों के आपत्तियों/ विसंगतियों का सुधार (यदि कोई हो)।
- 16 जून मेरिट सूची के लिए सभी पात्र आवेदकों की सूची प्रदर्शित होगी।
- 18 जून प्रथम अस्थायी मेरिट सूची जारी होगी।
- 19 जून प्रथम मेरिट सूची जारी होगी।
- 20 से 23 जून प्रथम मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी फीस जमा करा सकेंगे।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो त्रुटियों का सुधार किया जा सकेगा। स्नातक प्रथम वर्ष में पिछले साल हम दाखिला करा चुके हैं। 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विषय चयन, इसकी प्रक्रिया के बारे में समझाने की जरूरत है। यह प्रक्रिया समझने के लिए इंटरनेट या ऑनलाइन माध्यम से समझने के बजाय विद्यार्थी काॅलेज में आकर बातचीत करेंगे तो सहज होगा।
डाॅ. कविता गुप्ता, प्राचार्या, केएलपी कालेज रेवाड़ी
यह भी पढ़ें: हरियाणा पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले का शेड्यूल जारी, इस दिन से आवेदन शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।