Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: हत्या के आरोपी ने लॉकअप में फंदा लगाकर दी जान, दोस्त के मर्डर केस में हुआ था गिरफ्तार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:24 PM (IST)

    रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने के लॉकअप में हत्या के आरोपी विनोद कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विनोद कुमार को दोस्त राकेश वर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार विनोद ने कंबल फाड़कर फंदा बनाया और रोशनदान से लटक गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन पुलिस थाने के लॉकअप में दोस्त की हत्या करने वाले आरोपित विनोद कुमार ने फंदा लगाकर रविवार सुबह खुदकुशी कर ली। फंदे पर लटका देख आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे लॉकअप खोल फंदे नीचे उतार अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि उसने खुदकुशी क्यों की। सूचना के बाद डीएसपी सुरेंद्र श्योराण सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर भी पहुंचे। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

    दरअसल, दो सितंबर को उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के गांव सारी जहांगी पट्टी के रहने वाले राकेश वर्मा की रेवाड़ी के गांव करनावास के पास हत्या हो गई थी। राकेश की हत्या उसके ही रूममेट उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के गांव हमजाबाद के रहने वाले विनोद कुमार व अंतरसुभा कलां गांव के रहने वाले सन्नी यादव ने की थी।

    दोनों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों को माडल टाउन थाना के लापअप में रखा गया था। पुलिस के मुताबिक, 34 साल के विनोद कुमार ने सुबह करीब चार बजे कंबल को फाड़कर फंदा बनाया। इसकी भनक किसी को नहीं लगी और फिर मौका मिलते ही उसे रोशनदान पर लटका दिया।

    पांच मिनट के भीतर ही वह फंदे पर लटक गया। जैसे ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को पता चला विनोद को लॉकअप खोल तुरंत नीचे उतारा गया। साथ ही उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद प्रशासन की तरफ से आकाश सिरोहा को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। उनकी निगरानी में विनोद कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

    डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि लॉकअप के बाहर संतरी मौजूद था। लेकिन उसे पता ही नहीं चल पाया। आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner