Rewari News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दूध से भरे टैंकर में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
Rewari News दुर्घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के निकट हुई है। टैंकर में आग लगने की घटना के बाद हाईवे पर एक तरफ का ट्रैफिक रूक गया और जाम की स्थिति बन गई। आग बुझाने के दौरान पुलिस को हाईवे का ट्रैफिक रोकना पड़ा।

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार की रात दूध से भरे टैंकर की केबिन में आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने कूद कर जान बचाई। सूचना के बाद रात को दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टैंकर में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है। धारूहेड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है।
दमकल विभाग के अनुसार सोमवार की रात को एक चालक दूध से भरा टैंकर लेकर जयपुर से धारूहेड़ा की ओर आ रहा था। हाईवे पर सांवरिया होटल के निकट अचानक टैंकर की केबिन में आग लग गई। आग लगने के बाद चालक टैंकर को हाईवे पर ही छोड़ कर भाग गया। डायल-112 के जरिए दमकल टीम को टैंकर में आग लगने के बारे में पता लगा।
सूचना के बाद दमकलकर्मी पवन कुमार, बलजीत, राजू व राजकुमार गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग के कारण टैंकर की केबिन जल गई। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर टैंकर का चालक नहीं मिला। पुलिस टैंकर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हाईवे पर बनी जाम की स्थिति
टैंकर में आग लगने की घटना के बाद हाईवे पर एक तरफ का ट्रैफिक रूक गया और जाम की स्थिति बन गई। आग बुझाने के दौरान पुलिस को हाईवे का ट्रैफिक रोकना पड़ा। आग बुझाने के बाद पुलिस ने टैंकर को हाईवे से हटाया और यातायात सुचारू किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।