Mahendragarh News: अटेली क्षेत्र में NH-11 पर दर्दनाक हादसा, सिपाही समेत कई घायल
महेंद्रगढ़ के अटेली क्षेत्र में NH-11 पर चंदपुरा के पास एक कार और ट्रक की टक्कर में हरियाणा पुलिस की सिपाही कविता और उनके परिजन अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार गोगा मेड़ी के दर्शन कर रेवाड़ी लौट रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। अटेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-11 पर चंदपुरा के पास आज एक कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में हरियाणा पुलिस में तैनात मुख्य सिपाही कविता, निवासी रेवाड़ी पुलिस लाइन, उनके परिजन अनिल तथा दो छोटे बच्चे सवार थे।
हादसे में टक्कर इतनी भीषण थी कि कविता और अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बेहोशी की हालत में अटेली अस्पताल ले जाया गया है। बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार परिवार गोगा मेड़ी के दर्शन करके रेवाड़ी लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम भी खुलवाया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।