सुषमा स्वराज को किडनी डोनेट करने के लिए सामने आए रेवाड़ी के मधुसूदन
मधुसूदन को जब सुषमा स्वराज की किडनी खराब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तय कर लिया था कि किडनी डोनेट करने को आगे आएंगे।
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। रेवाड़ी के मॉडल टाउन निवासी मधुसूदन यादव ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किडनी देने की पेशकश की है। दिल्ली रोड स्थित मधुसूदन स्कूल के चेयरमैन तथा समाजसेवी हैं। 65 वर्षीय मधुसूदन यादव ने दिल्ली रोड स्थित एक स्कूल में आयोजित राज्यस्तरीय पुरुष तीरंदाजी प्रतियोगिता के अलंकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किडनी देने के लिए तैयार हैं।
मधुसूदन यादव ने प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को एक भावनात्मक पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी दान करने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि यदि वह सुषमा स्वराज को उनकी किडनी दे सके खुद को धन्य समझेंगे।
'सुषमा स्वराज को किडनी डोनेट कर खुद को भाग्यशाली समझूंगा'
मधुसूदन को जब सुषमा स्वराज की किडनी खराब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तय कर लिया था कि किडनी डोनेट करने को आगे आएंगे। स्वास्थ्य परीक्षण और सारी औपचारिकताएं पूरी करने को वह तैयार हैं। उनका कहना है कि अगर वह किडनी डोनेट कर पाए तो स्वयं को भाग्यशाली समझेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।