Rewari News: नौकरी लगवाने के नाम पर बड़ा खेल, आरोपी हुआ गिरफ्तार; जांच में खुले बड़े राज
रेवाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में जाटूसाना पुलिस ने एक और आरोपित रविंद्र को गिरफ्तार किया है। रविंद्र चरखी दादरी का रहने वा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में थाना जाटूसाना पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान जिला चरखी दादरी के गांव बोंद कला के रहने वाले रविंद्र के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में छह आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार एक दिसंबर 2021 को गांव मोतला खुर्द के रहने वाले एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके गांव के मनोज व उसके भाई ने उसके बेटे को आर्मी में भर्ती करवाने की बात कही थी।
उन्होंने दावा किया था कि उनका दामाद पवन कुमार आर्मी में भर्ती करने वाली टीम में है। वह उसके बेटे आशीष को आर्मी में भर्ती करवा देगा। कुछ दिन बाद मनोज व उसका भाई अपनी बेटी मधु के साथ उसके घर पर आए।
मधु ने उसे बताया की आर्मी में भर्ती के लिए कुल 8.5 लाख रुपये लगेंगे। वह आरोपितों के बहकावे में आ गई। उसने आरोपित मनोज को 5.5 लाख रुपये नकद देकर बाकी की रकम आरोपितों द्वारा बताए गए अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा दी। कुछ दिन बाद आरोपितों ने एक फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करके उनके घर पर भेज दिया।
इसके बाद उसने आरोपितों से रकम वापस लौटाने बात कही तो उन्होंने मना कर दिया। सभी आरोपितों ने धोखाधड़ी करके उससे 8.5 लाख रुपये की ठगी की है। इस पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध थाना जाटूसाना में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त छह आरोपितों पवन कुमार, मधु, पंकज, दीपक, मनोज व मंदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें- बेटी की शादी में खर्च किए 2 करोड़ रुपये, दुल्हन को पता चला दूल्हे का ऐसा राज; मोहल्ले वालों के भी उड़ हए होश
पुलिस ने आरोपितों से ठगी की गई 3.72 लाख रुपये की रकम बरामद कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त आरोपित जिला चरखी दादरी के गांव बोंद कला के रहने वाले रविंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।