भिवाड़ी में 19 सितंबर से लगेगा इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर, आज होगा कर्टेन रेजर
भिवाड़ी में 19 से 21 सितंबर तक राष्ट्रीय उद्योग मेला आयोजित होगा। मेले का कर्टेन रेजर 14 अगस्त को होगा जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर करेंगे। इसमें 300 एमएसएमई इकाइयां और 100 बड़े उद्योग भाग लेंगे। एक जिला एक उत्पाद के तहत 41 जिलों के उत्पाद भी प्रदर्शित होंगे। बायर-सेलर मीट और संवाद कार्यक्रम भी होंगे।

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, भिवाड़ी तथा लघु उद्योग भारती भिवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में 19, 20 एवं 21 सितंबर को भिवाडी में राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (उद्योग मेला एवं प्रदर्शनी) आयोजित किया जाएगा।
मेले का कर्टेन रेजर 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर पथरेड़ी (भिवाड़ी) में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर करेंगे।
इस मेले में देशभर से लगभग 300 एमएसएमई इकाइयों के स्टाल लगाए जाएंगे, साथ ही 100 वृहद उद्योग, कंपनियां और हस्तशिल्पी भी भाग लेंगे। मेले में एक अलग डोम में “एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत राजस्थान के 41 जिलों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके अलावा बायर-सेलर मीट, उद्यमियों के लिए लाभकारी सत्र, और विभिन्न सरकारी एवं निजी संगठनों जैसे रीको, रेलवे, डीआरडीओ, बैंक, निर्यात विशेषज्ञ, एनएसआईसी, बीआअएस आदि के साथ संवाद कार्यक्रम भी होंगे। मेले की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती रहेगी और कुल लगभग 300 स्टाल आवंटित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।