Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में भारी बारिश के बीच HTET 2025 की परीक्षा देने पहुंचे 12 हजार अभ्यर्थी, दिखी चाक-चौबंद सुरक्षा

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    रेवाड़ी में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के दौरान बारिश के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। पुलिस ने तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया। पहले दिन सुबह की पाली में लगभग 12 हजार और दूसरी पाली में साढ़े चार हजार युवाओं ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 41 केंद्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों को गहने मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं थी।

    Hero Image
    दूसरी पाली में करीब साढे़ चार युवाओं ने टेट की परीक्षा दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। बृहस्पतिवार को जिले में सुबह से हो रही वर्षा के बीच हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 देने पहुंचे परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उनकी गहन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश लेने दिया। दूसरे दिन एचटेट की सुबह की पाली में करीब 12 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन परीक्षा के लिए 41 सेंटर पर बनाए गए थे। दूसरी पाली में करीब साढे़ चार युवाओं ने टेट की परीक्षा दी। बता दें कि बृहस्पतिवार को जिले में सुबह से ही घनघोर वर्षा हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र के लिए लागू किया गया ड्रेस कोड

    सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित परीक्षा के समय से दो घंटे पहले ही पहुंचने के आदेश दिये गए थे।

    इस बीच अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर अंगूठी, बालिया, चेन, हार, लटकन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने यानी किसी भी धातु की वस्तु, कैमरा, घडी, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, प्लास्टिक पाउच कोरा था मुद्रित कागज, लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं थी।

    वहीं, महिला अभ्यर्थी को बिंदी, सिंदूर व मंगलसूत्र पहनने की अनुमति दी गई थी। वहीं, क्रिश्चियन और सिख समुदाय के अभ्यर्थियों को धार्मिक प्रतीकों को ले जाने की अनुमति दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- HTET 2025: हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए केंद्र पर कलर्ड प्रिंटआउट जरूरी, ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग टाइम व अन्य डिटेल करें चेक