Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Guru Purnima 2022: गुरु की सच्ची भूमिका निभा रहे हरपाल, पूरे हरियाणा के शिक्षकों के लिए बने मिसाल

    Happy Guru Purnima 2022 पिछले तीन सालों से बोर्ड परीक्षाओं में हरलपाल के विषय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसके अलावा विद्यालय में पिछले दो सालों से भूगोल प्रवक्ता नहीं होने के कारण भूगोल विषय भी पढ़ा रहे हैं।

    By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 10:18 AM (IST)
    Hero Image
    Happy Guru Purnima 2022: गुरु की सच्ची भूमिका निभा रहे हरपाल, पूरे हरियाणा के शिक्षकों के लिए बने मिसाल

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को लेकर लोगों में यही धारणा रहती है कि वह पढ़ाई कराने की बजाय राजनीतिक गतिविधियों व सहित अन्य कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। ऐसे काफी शिक्षक हैं जो गुरु के दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए अन्य को भी इस पद की गरिमा का बोध करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें ऐसे ही एक शिक्षक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डहीना में कार्यरत इतिहास प्रवक्ता हरपाल यादव हैं। हरपाल यादव सच्चे गुरु की भांति सरकारी स्कूल में पढ़ाते हए न सिर्फ अपने विषय बल्कि दूसरे विषयों में भी विद्यार्थियों को पारंगत कर रहे हैं।

    ड्यूटी के अतिरिक्त भी वह नियमित तौर पर अपने शिष्यों को समय देकर पढ़ा रहे हैं जिसके चलते ही रिजल्ट भी बेहतर हो रहा है। विषय में भी छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा उनके मार्गदर्शन में विद्यालय को कई उपलब्धियां मिली हैं।

    यह रही हैं विशेष उपलब्धियां

    प्रवक्ता हरपाल यादव के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं ने सत्र 2021-22 में कानूनी साक्षरता मिशन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला व मंडल स्तर पर प्रथम तथा राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया था। वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ईको प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

    वह बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्राओं को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर तैयारी कराते हैं, जिसका परिणाम है कि उनके इतिहास विषय के 17 में से 12 छात्राओं ने मेरिट हासिल की है।

    वहीं भूगोल विषय का अतिरिक्त अध्यापन करवाते हुए सभी छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक दिलाने में अहम योगदान दिया है। इसके अलावा दसवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान में 13 में से सात छात्राओं ने मेरिट हासिल की है।

    वह कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों की सामाजिक विज्ञान विषय और कक्षा 11वीं व 12वीं के इतिहास और भूगोल विषय की वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए स्वयं मूल्यांकन हेतु आनलाइन टेस्ट बनाकर प्रदेशभर के शिक्षकों के लिए शेयर करते हैं।

    सत्र 2020-21 में कानूनी साक्षरता मिशन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, मंडल स्तर पर तृतीय और राज्य स्तर पर प्रतिभागी बने थे। शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु भी तैयारी कराते हैं तथा विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी देना उनकी ड्यूटी में शामिल है।