Road Accident: रेवाड़ी में दिखा कोहरे का कहर, दो लोगों की गई जान; तीन बाइक सवार युवकों की ट्राले के साथ भीषण टक्कर
Rewari News पिछले तीन दिनों से लगातार पड़ रहा कोहरा कहर बरपाता हुआ दिखाई दे रहा है। कोहरे के चलते जिले में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जबकि सोम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार पड़ रहा कोहरा कहर बरपा रहा है। कोहरे के चलते जिले में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि सोमवार को भी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुबह के समय ड्यूटी जा रहे तीन बाइक सवार युवकों की ट्राले के साथ टक्कर हो गई।
दो युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम
ट्राले के साथ टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीन में से दो युवकों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना के चलते आइटीआइ व कंपनी प्रबंधन के पैर फूल गए।
दरअसल यह युवक शहर के पटौदी राोड स्थित राजकीय आइटीआइ में ड्यूल मोड (पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग) ट्रेड के विद्यार्थी हैं और दस दिन पहले ही धारूहेड़ा स्थित हीरो मोटोकार्प में ट्रेनिंग आरंभ की थी।
यह भी पढ़ें: Bhiwani Crime: सावधान! क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी
कंपनी जा रहे थे तीनों युवक
सूचना के अनुसार पटौदी रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत लिसाना निवासी प्रमोद, कुंडल निवासी आशीष व माडल टाउन निवासी रोहित सुबह बाइक पर हीरो मोटोकार्प कंपनी में जा रहे थे। साहबी नदी के निकट घने कोहरे के चलते ट्राले के साथ उनकी टक्कर हो गई।
गंभीर रूप ले घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज
टक्कर भंयकर होने के चलते प्रमोद व आशीष ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रोहित को भी गंभीर चाेटें आई है। उसका शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।