Rewari Fire: एमटूके सोसायटी की 11वीं मंजिल पर लगी भयंकर आग, मची अफरा-तफरी
रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित एमटूके काउंटी हाइटस सोसायटी में सोमवार रात 11वीं मंजिल पर इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। अग्निशामक यंत्र खाली मिलने से अफरा-तफरी मची। दमकल विभाग ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। फायर अलार्म खराब होने से नहीं बजा। आरडब्ल्यूए ने बिल्डर से शिकायत की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। कस्बे के सेक्टर पांच स्थित एमटूके काउंटी हाइटस सोसायटी में सोमवार की रात को 11वीं मंजिल पर इलेक्ट्रिक पैनल में भंयकर आग लग गई। लोगों ने 11वीं मंजिल पर धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तो इसकी सूचना सोसायटी की सुरक्षा टीम को दी गई।
आग बुझाने के लिए लोगों ने जब अग्निशामक यंत्र उठाए तो खाली मिलने पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सोसायटी के लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल विभाग को दी सूचना
एमटूके काउंटी हाइटस सोसायटी के आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रवीण यादव, मनीष, सुनील, नवीन, प्रवीण ठाकुर ने बताया कि 11वीं मंजिल पर जब धुआं उठा तो मकान मालिक मोसी प्रसाद ने आरडब्ल्यूए को सूचना दी।
जब आरडब्ल्यूए टीम मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने के लिए गैस सिलेंडर उठाए तो वह खाली मिले। आग तेजी से बढ़ती ही जा रही थी, जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। परेशान होकर टीम ने डायल 112 दमकल विभाग धारूहेड़ा को सूचना दी।
सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम पहुंची तथा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग पैनल से बाहर नहीं गई अन्यथा बड़ी हानि हो सकती थी।
नहीं बजा अलार्म
बिल्डर की ओर से हर बिल्डिंग पर आगजनी की घटनाओं की जानकारी के लिए फायर अलार्म लगाए हुए हैं, लेकिन वह भी खराब पड़े हुए हैं। इसी कारण आग लगने पर कोई अलार्म नहीं बजा। इस व्यवस्था को लेकर पहले भी आरडब्ल्यूए की ओर से बिल्डर को चेताया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।