फर्जी खबरें फैलाने पर तीन यूट्यूब चैनलों पर FIR दर्ज, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को लेकर कह दी थी ये बड़ी बात
रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निजी सहायक ने भ्रामक खबरें चलाने के आरोप में तीन यूट्यूब चैनलों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इन चैनलों पर राव इंद्रजीत सिंह द्वारा भाजपा छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की खबरें प्रसारित की जा रही थीं जिससे उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया। रामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निजी सहायक ने भ्रामक खबरें चलाने के आरोप में रामपुर थाना पुलिस ने रेवाड़ी व गुरुग्राम के तीन यूट्यूब चैनलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत द्वारा पार्टी छोड़े जाने एवं कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर कुछ यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाई जा रही थी। इससे प्रदेश की राजनीति में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
इन चैनलों पर की गई कार्रवाई
जिन प्रमुख चैनलों पर कार्रवाई की गई है उनका नाम हिंदुस्तान नाउ, हरियाणा रथ रेवाड़ी, खबर जी हैं। इसके साथ ही कई अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि इन यूट्यूब चैनल संचालकों द्वारा चैनल पर डिबेट भी चलाई गई है।
इससे केंद्रीय मंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। रामपुर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।