Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी ट्रेन का मदार स्टेशन तक विस्तार, कुछ रेलगाड़ियों के नंबरों में भी किया बदलाव

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 09:18 AM (IST)

    Rewari News रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा का मदार स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ रेलगाड़ियों के नंबरों में परिवर्तन किया गया है। रेलवे द्वारा कुछ गाड़ियों के नंबर में 27 जनवरी से बदलाव भी किया गया है।

    Hero Image
    रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा का मदार स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा का मदार स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ रेलगाड़ियों के नंबरों में परिवर्तन किया गया है।

    उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या-19618 रेवाडी-मदार रेल सेवा 27 जनवरी से रेवाड़ी से 09.10 बजे रवाना होकर फुलेरा स्टेशन पर दोपहर दो बज कर दस मिनट और शाम चार बज कर 35 मिनट पर मदार स्टेशन पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगह पर होगा ठहराव

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या-19617 मदार-रेवाड़ी रेलसेवा 27 जनवरी को मदार स्टेशन से शाम पांच बज कर दस मिनट पर रवाना होकर फुलेरा स्टेशन पर छह बज कर 20 मिनट पर और रात 11 बज कर 50 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी।

    दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव खोरी, कुंड, काठूवास, अटेली, मिर्जापुर बछोड, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, जिलो, माउंडा, नीम का थाना, भागेगा, कावंट, कछेरा, श्रीमाधोपुर, रींगस, किशन मानपुरा, बधाल, प्रचार मलिकपुर, रेनवाल, मिंढा, भैसलाना, सनोदिया, खंडेल, पीपली का बास, फुलेरा, नरेना, तिलोनिया व किशनगढ स्टेशन पर रहेगा।

    रेलगाड़ियों के नंबर में बदलाव

    रेलवे द्वारा कुछ गाड़ियों के नंबर में 27 जनवरी से बदलाव भी किया गया है। 09735 फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा नए नंबर 19617, रेवाडी-फुलेरा नए नंबर 19618, फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा नए नंबर 19619, रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा नए नंबर 19620, फुलेरा-रेवाड़ी नए नंबर 19621 और रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा नए नंबर 19622 के नाम से संचालित होगी।