Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: 36 घंटे से बिजली गुल, लोगों ने SDO कार्यालय के बाहर किया हंगामा

    रेवाड़ी शहर (Rewari News) की विजय नगर कालोनी में 36 घंटे से लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके बाद लोगों ने बिजली निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। यहां पर बीते कई समय से बिजली की समस्या बनी हुई है। लगातार बन रहे नए घरों की वजह से ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 18 Jul 2024 12:38 PM (IST)
    Hero Image
    36 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने पर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन।

     जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर की विजय नगर कालोनी में 36 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने पर स्थानीय लोगों की तरफ से बुधवार की रात को बिजली निगम कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। यहां पर सुनवाई नहीं होने के बाद लोग डीसी कार्यालय में पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त कार्यालय से बिजली निगम एसडीओ के पास फोन करने के बाद रात करीब दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। लंबे समय से विजय नगर में बिजली की समस्या बनी हुई है, लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक भी यह समस्या ठीक नहीं हो पाई है।

    कम लोड वाले ही रखे हुए हैं ट्रांसफार्मर

    कालोनी में नए घर बनने से लगातार लोड बढ़ता जा रहा है, लेकिन बिजली निगम की तरफ से वर्षों पहले लगाई गई तारों को आज तक नहीं बदला गया है, वहीं ट्रांसफार्मर भी कम लोड वाले ही रखे हुए हैं।

    ऐसे में कभी ओवरलोड होने के कारण तार टूटकर गिर जाती है तो कभी ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर में दिक्कत आ जाती है। लेकिन बिजली निगम के अधिकारी समस्या का समाधान कराने की बजाय लीपापोती करा रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी शिकायत करने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रही है।

    लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी हुए ठप

    मंगलवार शाम को भी करीब साढ़े आठ बजे कहीं पर तार टूटने के कारण कालोनी की बिजली गुल हो गई थी। स्थानीय लोगों की तरफ से कई बार निगम के कर्मचारियों को फोन करने के बाद भी जब बुधवार शाम तक भी बिजली आपूर्ति ठीक नहीं होने के कारण घरों में लगे इन्वर्टर भी ठप हो गए।

    ऐसे में लोगों का धैर्य भी जवाब दे गया और लोग झज्जर रोड स्थित बिजली निगम के सब अर्बन सब डिवीजन कार्यालय में पहुंच गए। यहां पर लोगों ने निगम की कार्यशैली को लेकर रोष जताया। लोगों ने निगम कर्मचारियों से बिजली समस्या से अवगत कराया, लेकिन कर्मचारी सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए।

    ऐसे में लोगों ने एसडीओ को मौके पर बुलाने की बात कही। एसडीओ मौके पर नहीं पहुंचे तो लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। गुस्साए लोग डीसी कार्यालय में पहुंच गए।

    उन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मचारी को अपनी समस्या से अवगत कराया तो कर्मचारी ने संबंधित एसडीओ से बात की तो एसडीओ मौके पर पहुंचे और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिलेगी फ्री बस की सुविधा, इन रूटों पर सेवा शुरू