Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स में OPD और MBBS कक्षाएं शुरू कराने की उठाई मांग, इस दिन होगी बैठक

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:59 PM (IST)

    रेवाड़ी में एम्स संघर्ष समिति ने माजरा एम्स में ओपीडी शुरू होने में देरी पर चिंता व्यक्त की। समिति ने स्वास्थ्य मंत्री के निर्माण कार्य संबंधी बहाने को हास्यास्पद बताया। अन्य एम्स में कक्षाएं शुरू होने का हवाला देते हुए समिति ने सरकार से जल्द ओपीडी और एमबीबीएस कक्षाएं शुरू करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    बैठक में विचार विमर्श करते एम्स संघर्ष समिति के पदाधिकारी और सदस्य। सौ. समिति

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। एम्स संघर्ष समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष कैलाशचंद की अध्यक्षता में हुई। ओमप्रकाश सैन के संचालन में आयोजित बैठक में प्रवक्ता कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व मुख्य अध्यापक जितेंद्र सिंह, कर्नल राजेंद्र सिंह।

    इसके अलावा सतप्रकाश गोयल, प्रकाश गोयल, मास्टर लक्ष्मण सिंह, अमरसिंह राजपुरा, प्रकाश गोयल समेत अन्य नागरिकों ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा एम्स माजरा में ओपीडी अभी शुरू होने में देर होने की बात पर चिंता प्रकट की।

    एम्स संघर्ष समिति का कहना है कि विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी के अनुसार आरती राव द्वारा यह कहना कि माजरा एम्स में ओपीडी अभी शुरू नहीं हो सकती है क्योंकि अभी माजरा एम्स में निर्माण कार्य चल रहा है। यह अपने आप में ही हास्यास्पद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स संघर्ष समिति का कहना है कि निर्माण कार्य तो तब भी चल रहा था जब राव इंद्रजीत सिंह ने माजरा एम्स में अक्टूबर 2024 में ओपीडी शुरू करवाने का आश्वासन दिया था। तब भी निर्माण कार्य चल रहा था जब स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा ने अप्रैल 2025 में माजरा एम्स में ओपीडी शुरू करने की बात कहीं थी।

    अब अचानक निर्माण कार्य का बहाना बनाकर ओपीडी क्यों शुरू नहीं की जा रही है। यह यक्ष प्रश्न है जबकि देश के अन्य 11 निर्माणाधीन एम्स में ओपीडी और एमबीबीएस कक्षाएं पहले से शुरू हो चुकी हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ओपीडी शुरू करवाने के नाम पर इस क्षेत्र की जनता को यहां के जनप्रतिनिधि गुमराह कर रहे हैं।

    इसलिए एम्स संघर्ष समिति भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार से देश के अन्य निर्माणाधीन अन्य एम्स की भांति माजरा एम्स में भी ओपीडी और एमबीबीएस कक्षाएं शुरू कराने की मांग करती है। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी तुरंत शुरू करवाया जाए। जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो एक जून को होने वाली मासिक बैठक में एम्स संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन की रूप रेखा बनाई जाएगी।