गाड़ी में दम घुटने से इंस्पेक्टर की मौत, जिंदगी पर भारी पड़ गई ये गलती; पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर
धारूहेड़ा में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक कार में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर बलवंत का शव मिला। पुलिस के अनुसार बलवंत ड्यूटी के बाद धारूहेड़ा पहुंचे और अपनी कार में एसी चलाकर सो गए। सुबह उन्हें मृत पाया गया डॉक्टरों ने बताया कि बंद गाड़ी में एसी चलने से ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई।

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान जीतपुरा के रहने वाले 51 वर्षीय बलवंत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार बलवंत दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे और धारूहेड़ा स्थित विपुल गार्डन सोसायटी में भी उनका मकान है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार रात ड्यूटी पूरी करने के बाद अपनी कार से धारूहेड़ा पहुंचे और एक ढाबे के पास गाड़ी खड़ी कर उसमें एसी चलाकर सो गए।
सुबह तक जब कार उसी स्थान पर खड़ी देखी गई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी खोली तो बलवंत बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें तुरंत रेवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, गाड़ी बंद रहने और लंबे समय तक एसी चलने से ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।